Gorakhpur : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मंडे को प्लांटेशन ऑर्गेनाइज किया गया. वीसी प्रो. पीसी त्रिवेदी और राजस्थान और पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी प्रो. श्यामलाल ने नीम का पेड़ लगाकर प्लांटेशन की शुरुआत की.


इस दौरान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से आए बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रो। अनुपम दीक्षित ने भी पौधा लगाया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि एनएसएस द्वारा स्टार्ट किए गए इस अभियान में प्रोग्राम ऑफिसर्स डॉ। एसके तिवारी, डॉ। केशव सिंह, डॉ। छाया रानी, डॉ। राजीव प्रभाकर, डॉ। उमेश यादव के साथ वालेंटियर्स ने 50 पौधे लगाए। इस दौरान प्रो। सुरेंद्र दुबे, प्रो। एमएन पाठक, प्रो। डीएन यादव, प्रो। ओपी पांडेय, डॉ। सच्चिदानंद पांडेय के साथ यूनिवर्सिटी के एनएसएस वालेंटियर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive