-रिनाउंड कॉलेजेज में सीट के लिए होती है मारामारी

-यूनिवर्सिटी के अलावा सेंट एंड्रयूज, एमजी और इस्लामियां कॉलेज में होती है मारामारी

-साइंस और मैथ्स में 180-180 सीट्स का ऑप्शन

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद सभी ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की तैयारियों में जुट गए हैं। इसमें साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वालों की लंबी जमात है। इसके लिए यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेज में भी एडमिशन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो छह मई तक चलेगा। इस बार सभी कॉलेजेज में एडमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है यानि स्टूडेंट्स को एडमिशन कहीं भी लेना है, उसके लिए उन्हें गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शरीक होना पड़ेगा। कुछ माइनॉरिटीज कॉलेजेज भी हैं, जहां 50 फीसदी एडमिशन कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन अपने लेवल पर लेंगे, उसके लिए उन्होंने अपने लेवल पर भी फॉर्म भरवाने शुरू कर दिए हैं।

काफी सख्त होगी एडमिश्ान की राह

साइंस के कोर्सेज में एडमिशन की राह काफी आसान नहीं है। ऐसा इसलिए कि यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड करीब 315 कॉलेज हैं, जिसमें से 60 फीसदी कॉलेज ही बीएससी के कोर्सेज रन कराते हैं। ऐसे में साइंस स्ट्रीम के रिनाउंड कॉलेज में एडमिशन लेना है, तो फॉर्म भरने के बाद तैयारियों में जुट जाना है, जिससे कि उनकी रैंकिंग अच्छी हो सके और उन्हें मनचाहा कॉलेज मिल सके। गोरखपुर की बात करें तो शहर में करीब एक दर्जन रिनाउंड कॉलेजेज हैं, जहां साइंस की पढ़ाई भी होती है और एडमिशन के लिए मारामारी भी। अगर अच्छी रैंक नहीं आई, तो एडमिशन मिलना टेढ़ी खीर होगी। इसमें ज्यादातर कॉलेजेज में बीएससी मैथ्स और बायो की 180-180 सीट्स अवेलबल हैं। ग‌र्ल्स के लिए बीएससी होमसाइंस का भी ऑप्शन है, जो चुनिंदा कॉलेजेज में कराया जाता है।

सिर्फ एक फॉर्म से ही सभी कॉलेज में एडमिशन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के साथ ही एफिलिएटेड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए अब तक स्टूडेंट्स को अलग-अलग फॉर्म नहीं भरना है। एक ही फॉर्म के जरिए वह यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज में से किसी एक का हिस्सा बन जाएंगे। बस इसके लिए उन्हें सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में आने वाली रैंक के अकॉर्डिग स्टूडेंट्स का सेलेक्शन का सेलेक्शन होगा और उसी के हिसाब से उन्हें काउंसिलिंग का मौका भी मिलेगा। फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व के बेसिस पर वह कॉलेज लॉक करेंगे और इसी के अकॉर्डिग उन्हें एलॉटमेंट भी होगा।

स्टैटिस्टिक-

इंटरमीडिएट टोटल पास्ड - 44925

टोटल सीट्स - 1.75 लाख लगभग

बीएससी बायो - 16 मई

शहर के अहम कॉलेज और सीट -

गोरखपुर यूनिवर्सिटी -

बीएससी मैथ्स - 240

बीएससी बायो - 120

बीएससी होमसाइंस - 40

डीएवीपीजी कॉलेज -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

एमजीपीजी कॉलेज -

बीएससी - 240

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीएससी होमसाइंस - 40

एसवीएमपीजी कॉलेज -

बीएससी होमसाइंस - 40

बीएससी बायो - 180

डीवीएनपीजी कॉलेज -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीएससी - 120

सीआरडीपीजी कॉलेज -

बीएससी होमसाइंस - 40

इस्लामियां कॉलेज ऑफ कॉमर्स -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

मारवाड़ बिजनेस स्कूल -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

एमपीपीजी कॉलेज -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीएससी - 180

सेंट ंएड्रयूज कॉलेज -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीएससी - 60

नवल्स डिग्री कॉलेज -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

सेंट जोसफ कॉलेज फॉर वूमेन -

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

कैंपस अपडेट्स -

इंपॉर्टेट डेट्स -

फॉर्म फिलिंग लास्ट डेट - 6 मई

यह हैं एंट्रेंस की डेट-

बीएससी मैथ्स - 27 मई

फीस -

जनरल एंड ओबीसी - 750

एससी एंड एसटी - 400

Posted By: Inextlive