गोरखपुर भी महानगरों के नक्शे कदम पर है। बड़े शहरों की तर्ज पर गोरखपुर में भी पाइपलाइन से घरों में गैस की सप्लाई शुरू होने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को पाइपलाइन से पीएनजी पाइप्ड नेचुरल गैस आपूॢत की सौगात देंगे। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजना की इस गुड न्यूज के तहत आपको सिलेंडर बुक करवाने लाने-ले जाने या अचानक गैस खत्म हो जाने जैसे तमाम झंझटों से छूट मिल जाएगी। मतलब रसोई गैस सिलेंडर की कोई जरूरत नहीं होगी। एक पाइपलाइन से गैस चूल्हे तक पहुंचेगी। महीने में आप जितनी गैस का उपयोग करेंगे। उतना ही बिल आपको भुगतान करना होगा।


गोरखपुर(ब्यूरो)। गोरखपुर में पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस आपूॢत का काम टोरेंट गैस की ओर से किया जा रहा है। पाइपलाइन से गैस आपूॢत के लिए शहर में पाइप लाइनें तेज गति से बिछाई जा रही हैं। पहले चरण में तारामंडल के तकरीबन 10 हजार घरों में पीएनजी आपूॢत शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में चरणबद्ध ढंग से आपूॢत शुरू होगी।आज सीएम योगी देंगे सौगात


सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 4 बजे खानिमपुर में ऑर्गनाइज प्रोग्राम में गुजरात की कंपनी टोरेंट गैस की ओर से लगाए गए 8 सीएनजी, सिटी गेट सबस्टेशन का इनॉगरेशन करेंगे। इसके अलावा 101 लोगों को घरेलू पाइप्ड गैस कनेक्शन भी डिस्ट्रिब्यूट करेंगे और व टोरेंट की तरफ से प्रदेश में बनाए गए 13 ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। सीएम के प्रोग्राम के लिए खानिमपुर में शनिवार को तैयारियों को फाइनल टच दिया गया। खानिमपुर के 35 घरों पीएनजी सप्लाई शुरू

पाइपलाइन से रसोई गैस आपूॢत के लिए टोरेंट ने खानिमपुर व गीडा सेक्टर पांच आवासीय कॉलोनी में ट्रॉयल के तौर पर आपूॢत शुरू की है। इसके साथ ही पराग को भी औद्योगिक कनेक्शन से पीएनजी आपूॢत का शुभारंभ रविवार को सीएम के हाथों होने जा रहा है। खानिमपुर में अब तक 57 लोगों ने कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 35 घरों में आपूॢत शुरू हो गई है। गीडा सेक्टर पांच आवासीय कॉलोनी में 127 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 70 लोगों के घर पाइप व मीटर लगाए जा चुके हैं। 55 घरों में गैस की आपूॢत शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 101 लोगों को पीएनजी घरेलू कनेक्शन सौंपेंगे।1.70 लाख कनेक्शन का है टारगेट टोरेंट गैस पदाधिकारियों की मानें तो पीएनजी गोरखपुर के अंतर्गत गोरखपुर कुशीनगर और संतकबीर नगर आएगा। 1.70 लाख डोमेस्टिक कनेक्शन देने का टारगेट है। सीएनजी के 40 स्टेशन खोले जाएंगे। 2026 तक योजना के पूरी होने की संभावना है। गैस पाइपलाइन के फायदेएलपीजी से 43 प्रतिशत सस्ती है।सप्लाई नहीं रुकती। टाइम टेकिंग नहीं है।खतरा कम होता है।गैस खत्म होना का टेंशन नहीं रहता। रखने के लिए स्पेस की जरूरत नहीं। समझें पीएनजी कनेक्शन का मैनेजमेंट 7090 रुपए का शुल्क टोरेंट गैस ने तय किया है।7090 रुपए के शुल्क में 6000 हजार रुपए सिक्योरिटी के रूप में जमा होंगे। 557 रुपए की 12 किस्तों में सिक्योरिटी मनी दी जा सकती है।कनेक्शन सरेंडर करने पर यह रकम वापस कर दी जाएगी।

500 रुपए ब्याज के साथ 6500 रुपए रिफंड किए जाएंगे। 18 फीसदी जीएसटी के साथ 590 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive