ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर को सुरक्षित करने का अभियान अब रंग ला रहा है. सिटी के डॉक्टर बिजनेसमैन कोचिंग संस्थान और स्कूल्स के डायरेक्टर भी इस अभियान को मजबूती देने के लिए अपना कदम आगे बढ़ा रहे हैं. ऑपरेशन त्रिनेत्र का उद्देश्य शहर के चप्पे-चप्पे को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर पब्लिक को सुरक्षित करना है. गोरखपुर के मैप के जरिए एक हजार स्पॉट सेलेक्ट किए गए हैं. जहां पर कैमरे लगने के बाद कोई भी शहर से गुजरने वाला तीसरी आंख से नहीं बच पाएगा. वहीं ऐसे स्पॉट जहां पर सबसे अधिक क्राइम हुए हैं उन जगहों को भी प्वाइंटआउट किया जा रहा है इन जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो).शहर के 51 तिराहे और चौराहे को एडॉप्ट कर लिया गया है। यहां पर कैमरे भी लगाए जाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। सीसीटीवी कैमरे लगते ही फस्र्ट फेज में इन 51 तिराहे और चौराहों का ट्रायल एडीजी अखिल कुमार करेंगे। ये बता दें कि इस अभियान की शुरुआत एडीजी ने की और इसके नोडल एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई हैं। शहर के 51 स्पॉट


एमपी पॉलिटेक्निक चौराहा गोरखनाथ, लेबर तिराहा गोरखनाथ मंदिर गेट के सामने, शास्त्रीनगर मोड़ तिराहा नियर चंद्रा पेट्रोल पंप नियर कात्यायनी हास्पिटल, बड़ौदा यूपी बैंक तिराहा तारामंडल, वरदायनी हॉस्पिटल चौराहा, भगत चौराहा, विजय चौक, रेल विहार चौराहा नियर चरगांवा, संगम चौराहा, एचएन सिंह चौराहा, चतुर्वेदी तिराहा चर्चरोड नियर मेडिट्री हॉस्पिटल, राप्तीनगर चौराहा मेडिकल कालेज रोड, बक्शीपुर चौराहा, वी पार्क मोड़ तिराहा मोहद्दीपुर, मेडिकल कॉलेज गेट के सामने, हनुमान मंदिर तिराहा बेतियाहाता, फिराक गोरखपुरी चौराहा, दाउदपुर चौराहा, पिलर्स स्कूल चौराहा, गोपालपुर चौराहा नौसड़, सोनारी गली कूड़ाघाट, घंटाघर चौराहा, अलहदादपुर चौराहा, शिवाय होटल तिराहा, रिजनल स्पोर्ट स्टेडियम तिराहा व पार्क रेजीडेंसी होटल तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, वीर बहादुर सिंह चौराहा निकट एसएसपी आवास, एश्प्रा तिराहा, अलीनगर चौराहा, आजाद चौक, गांधी गली, हिंदी बाजार, घोष कंपनी चौराहा, रेती चौक, सहजनवां, आरटीओ ऑफिस चौराहा डीएम आफिस के पास, हरिओम नगर तिराहा, रेलवे रोडवेज तिराहा, रेलवे रोडवेज तिराहा, महराणा प्रताप तिराहा निकट रेलवे स्टेशन, सिटी माल के सामने तिराहा, कौवाबाग पुलिस चौकी तिराहा, नखास चौक, घासीकटरा चौराहा, जाफरा बाजार, रामगढ़ताल थाना तिराहा, शाहपुर थाना चौराहा, हाबर्ट बंधा तिराहा निकट राजघाट पुल, गंगेश होटल चौराहा, दुर्गाबाड़ी चौराहा, जटाशंकर चौराहा, टीडीएम तिराहा। डॉक्टर्स ने भी भरा दमएडीजी अखिल कुमार ने बताया कि इस अभियान को लेकर शहर के कई डॉक्टर्स भी आगे आए हैं। डॉक्टर्स को कहना है कि उन्हें जिस चौक या तिराहे की जिम्मेदारी मिलेगी उसे वो गोद लेकर सीसीटीवी कैमरे से लैस करेंगे। पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान पब्लिक की सुरक्षा के लिहाज से अच्छा कदम है। इस अभियान के साथ गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन और सभी स्कूल कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। - अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशनगोरखपुर पुलिस ने पब्लिक की सुरक्षा के लिहाज से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया है। इसके लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। सेंट पॉल्स स्कूल इस अभियान से जुड़ चुका है। - अमरीश चंद्रा, एग्जिक्यूटिव प्रिंसिपल, सेंट पॉल्स स्कूल

शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इसके बाद कोई भी कहीं से निकल कर नहीं जा सकेगा। शहर की हर गली और चौराहे से गुजरने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें, यही ऑपरेशन त्रिनेत्र का उद्देश्य है। शहर कैमरे से लैस होने के बाद क्रिमिनल्स कुछ भी गलत करने से पहले सौ बार सोचेंगे। - अखिल कुमार, एडीजी

Posted By: Inextlive