Gorakhpur : पूत के पांव पालने में नजर आने लगते हैं बस जरूरत होती हैं ख्वाहिशों को पंख लगाने की फिर हुनर खुद ब खुद बोलता है. कुछ ऐसा ही हाल है छह साल के आर्टिस्ट व्योम गर्ग का 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' टीवी सीरियल में अपना जौहर दिखा चुके मास्टर व्योम पैरेंट्स के साथ आईनेक्स्ट पहुंचकर इस लिटिल स्टार ने अपने दिल की बातें शेयर की और न्यूजपेपर पब्लिश कैसे होता है ये जानने की कोशिश की.

बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड मिला
सेकेंड क्लास के स्टूडेंट व्योम को जी टीवी के कार्यक्रम में बेस्ट चाइल्ड अवार्ड मिल चुका है। व्योम ने बताया वह मुंबई में अपने पैंरेट्स के साथ रहते हैं। अपनी मासूम भरी शैतानियों की वजह से टीवी आर्टिस्ट बनने का मौका मिल गया, व्योम को 'माई फ्रेंड पिंटो' में भी काम का मौका मिला। यूपी में सहारनपुर के निवासी सुमित के बेटे व्योम पर सिटी में रहने वाले उनके रिलेटिव आनंद प्रकाश अग्रवाल की फैमिली खूब गर्व करती है।
एक्टिंग के साथ पढ़ाई
व्योम के एक्टिंग करने से उनकी पढ़ाई पर असर हो रहा है जिसको लेकर पैरेंट्स काफी परेशान रहते हैं लेकिन इस मासूम एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे बड़े होकर भी एक्टिंग करेंगे और विदआउट पढ़ाई पुलिस कमिश्नर बन जाएंगे।

 

report by : arun.kumar@inext.co.in

Posted By: Inextlive