बारिश के बाद से ही जगह-जगह सड़कें टूटने लगी हैं. साथ ही सड़कों पर गहरे गड््ढे बन गए है. पिछले साल सड़कों की मरम्मत कराई गई थी. कूड़ाघाट चौराहा और रुस्तमपुर मार्ग पर गड््ढे बन गए हैं. कई स्थानों पर तो इनकी गहराई इतनी ज्यादा हो गई है कि उनमें दोपहिया वाहन फंसकर हादसे का शिकार हो रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).कूड़ाघाट और रुस्तमपुर चौराहा तक जाने वाले मार्ग पर गड््ढे बन गए हैं। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। वहीं कुछ जगहों पर सड़क की रोड उखड़ गई है। राहगीर नीरज कुमार ने बताया कि पहले सड़कें दुरुस्त थी, लेकिन बारिश के चलते टूटने लगी। सड़क पर चलने पर हादसे के डर बना रहता है। वहीं, आंशु का कहना है कि बारिश से पहले सड़के दुरुस्त थी लेकिन बारिश होते ही सड़कों पर गड््ढे बनने लगे हैं। जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम चीफ इंजीनियर संजय चौहान ने बताया कि बारिश के चलते कुछ सड़कें टूट गई हैं। उसकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive