Gorakhpur: आईपीएल में इंडियन क्रिकेटर्स की बोली नहीं लगी तो पीपीएल में भी क्रिकेटर के सम्मान को देखते हुए टीम ओनर ने खुलेआम बिड नहीं लगाई. पीपीएल में पार्टिसिपेंट्स करने वाली टीमों ने पूर्वांचल में अपना जलवा बिखेरने वाले क्रिकेटर्स को अपने साथ रखने के लिए उन्हें ऑफर भले ही दिए मगर बिड नहीं लगाई. 8 अप्रैल से स्टार्ट हो रहे पीपीएल में भी आईपीएल की तरह 9 टीमें पार्टिसिपेट कर रही हं.

 

बरसेंगे चौके-छक्के

8 अप्रैल से स्टार्ट हो रहे आईकॉनिक इंफ्रावेंचर्स पूर्वांचल प्रीमियर लीग में चौकों-छक्कों की बारिश होगी। क्रिकेट फैंस के लिए जहां रात में आईपीएल का तड़का लगेगा वहीं दिन में पीपीएल से उनका एंटरटेनमेंट होगा। आईकॉनिक इंफ्रावेंचर्स के ब्रांच हेड राजीव मणि त्रिपाठी ने बताया कि पीपीएल का इनॉगरेशन 8 अप्रैल को होगा। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। मैच सिटी के विभिन्न ग्राउंड पर खेले जाएंगे. 

सम्मान में नहीं लगी bid

पीपीएल में अपना मजबूत दम पेश करने के लिए विभिन्न टीम ओनर को पूर्वांचल के टॉप खिलाड़ियों को अपना बनाने के लिए बिड लगानी थी। मगर सभी ओनर और आयोजन समिति की ग्रुप बैठक में पीपीएल के लिए अनोखा फैसला लिया गया। खिलाड़ियों के सम्मान को देखते हुए किसी भी टीम ओनर ने किसी भी क्रिकेटर पर बिड नहीं लगाई। सभी टीमों ने क्रिकेटर्स के साथ डिस्कशन कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. 

पीपीएल 8 अप्रैल से स्टार्ट हो रहा है। पहली बार पीपीएल में किसी भी क्रिकेटर की बिड नहीं लगी। सभी ओनर ने सामंजस्य से क्रिकेटर को अपने में शामिल कर टीम बनाई है। सभी टीमें बैलेंस है। टूर्नामेंट रोमांचक होगा. 

विनय सिंह, आयोजक

ये टीमें करेंगी पार्टिसिपेट

-रुद्राणी इंफ्राबिल्डटेक

-शीला स्पोर्ट्स एकेडमी

-वसुंधरा इलेवन

-पाठक पैैंथर्स

-म्यूजिक प्वाइंट

-किशोर दा रिक्रिएशन

-स्टार चैलेंजर्स

-आईकॉनिक इंफ्रावेंचर्स

-बीसीसी, संतकबीर नगर 

 

Report by- kumar.abhishek@inext.co.in

Posted By: Inextlive