- एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अलग-अलग मेन्यू

GORAKHPUR:

गोरखपुर आगमन के दौरान महामहिम के चाय-काफी, नाश्ते से लेकर ब्रेकफास्ट तक का मेन्यू सामने आ गया है। हाईलेवल गाइडलाइंस के अनुसार जिला प्रशासन इंतजाम में जुटा है। इस दौरान कोई गड़बड़ी न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। राष्ट्रपति को क्या-क्या खाना और पीना है। इसके बारे में जानकारी होने पर तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

एयरपोर्ट पर सुबह से लेकर शाम के लौटने तक का इंतजाम

आगमन के दौरान महामहिम एयरपोर्ट पर चाय-नाश्ता कर सकते हैं। इसके अलावा लौटने के समय भी वह चाय-काफी पी सकते हैं। इसके अलावा सोनबरसा में क्या लंच मेन्यू होगा। इस संबंध में संबंधित को अवगत करा दिया गया है। पिपरी में भी उनको क्या खाना-पीना है। इस संबंध में मेन्यू तय हो चुका है।

सोनबरसा में खाएंगे लिट्टी-चोखा, पनीर बेगम बहार

सोनबरसा के कार्यक्रम के दौरान महामहिम के लंच मेन्यू में लिट्टी-चोखा, दाल तड़का, पनीर बेगम बहार, मसाला दाल खिचड़ी, वेजीटेबल उड़दिया, कड़ाही पकौड़ी, सेव टोमैटो, काला नमक चावल जीरा राइस भी खाएंगे। बताया जाता है कि काला नमक चावल राष्ट्रपति को काफी पसंद है। जबकि रोटी में नान, रोटी, लच्छा, प्लेन कुलचा, मिंट को शामिल किया गया है। जबकि इसके अलावा श्रीखंड, फ्रेश फूड टार्ट, रसमलाई, अंजीर खीर शुगर फ्री शामिल किया गया है। इसके अलावा वेजीटेबल क्लीनयर सूप सहित अन्य चीजें शामिल हैं। लंच के पूर्व स्टार्टर के रूप में सब्ज सिक्कम पूरी कबाब भी रखा गया है। प्लेन चपाती के अतिरिक्त मल्टी ग्रेन रोटी भी खा सकते हैं। लौटते समय एयरपोर्ट पर अन्य चीजों संग पनीर पफ, मटर समोसा भी खाने की व्यवस्था रहेगी।

चाय और नाश्ते में शामिल होंगी ये चीजें

चाय- मसाला, ग्रीन, हर्बल, ब्लैक या लेमन टी

काफी- रेडीमेड ब्लैक काफी के साथ दो तरह का ड्राई केक

असार्टेड कुकीज-साल्टेड, शुगर फ्री, नट

सीजनल फ्रूट- वाटर मेलन, एप्पल, मस्कमेलन, कीवी, पाइनएप्पल, पपाय और ड्रागन

रोस्टेड अलमंड, कैश्यूनट, साल्टेड पिस्ता और रायसिनीस, ग्रीन मूंग, ब्लैक चना, मल्टी ग्रेन सैंडविच, टेटरा पैक जूस, म्यूफिंस

अमूल कूल, पनीर फिंगर, क्योना उपमा, क्रान कटलेट, काला नमक आर्सिनी, प्याज की कचौड़ी

लंच में होगा ये सामान

सूप - वेजीटेबल हॉट एंड सोर सूप

सलाद- ग्रीन सलाद, फ्रूट सलाद, प्लेन कर्ड, रायता, अचार और पापड़।

Posted By: Inextlive