GORAKHPUR : सिटी में चेन स्नेचिंग करने वाले दो शातिर लुटेरों को चिलुआताल पुलिस ने अरेस्ट किया हैं. उनके पास से लूटी गई सोने की चेन और बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों शातिर लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस उनके एक साथी की तलाश कर रही हैै. लुटेरे नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नेचिंग करते थे.


तीन दिन पहले की थी स्नेचिंग रामजानकी नगर चौराहे के पास बीते सैटर्डे को ममता नाम की महिला के साथ बाइक सवारों ने चेन स्नेचिंग की थी। इस मामले की इनवेस्टिगेशन कर रही चिलुआताल पुलिस ने कृष्णा नगर शाहपुर निवासी सोनी सिंह उर्फ एमडी और बशारतपुर गडेरियन टोला निवासी ज्योति प्रकाश सिंह को अरेस्ट किया है। दोनों को स्पोटर्स कॉलेज के पास से अरेस्ट किया गया है। उनके पास से पुलिस ने सोने की चेन और बाइक बरामद की है।पहले भी जा चुके है जेल
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पकड़े गए दोनों लुटेरे पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके है। 2008 में आम्र्स एक्ट और 2011 में लूट के मामले में कैंट पुलिस ने उन्हें जेल भेजा था। दोनों नशे के लती हैं और लत को पूरा करने के लिए स्नेचिंग करते थे। हाल ही में एक लूट की चेन को 19 हजार रुपए में बेचा था। दोनों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा कि ये किसको लूट का माल बेचते थे जिससे उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

Posted By: Inextlive