GORAKHPUR: राज्य सरकार के बजट में मैनपुरी, झांसी व अमेठी में सैनिक स्कूल के अधूरे काम पूरे करने के साथ ही गोरखपुर में नया स्कूल बनाने के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर क्षेत्र में 50 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने 30 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष गोरखपुर में बनने वाले सैनिक स्कूल को लेकर प्रजेंटेशन दिया था। मुख्यमंत्री ने जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने को कहा था।

ऐसा होगा इंतजाम

-स्कूल परिसर में अलग-अलग स्थानों के नाम सेना के शूरवीरों के नाम पर होंगे।

-सभी भवनों को सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वे¨स्टग से जोड़ा जाएगा।

हॉस्टल और मेस के बीच के क्षेत्र को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि जरूरत पड़ने पर सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठाया जा सके।

-सैनिक स्कूल में बहुद्देशीय हाल, आडिटोरियम, सोलर लाइट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, मार्च पास्ट एवं झंडारोहण के लिए अलग ट्रैक बनाया जाएगा।

-बॉस्केटबाल, घुड़सवारी प्रशिक्षण, शू¨टग रेंज, जिम्नास्टिक, स्वी¨मग पूल, बैड¨मटन हाल के साथ ध्यान केंद्र भी बनाया जाएगा।

-----------

ऐसा होगा खाका

एकेडमिक ब्लॉक : 5418.680 वर्ग मीटर

मल्टीपरपज हॉल : 2310.578 वर्ग मीटर

डाइ¨नग ब्लॉक : 1850.734 वर्ग मीटर

ब्वायज हॉस्टल : 8343. 486 वर्ग मीटर

ग‌र्ल्स हॉस्टल : 3096.573 वर्ग मीटर

ऑडिटोरियम : 2821.405 वर्ग मीटर

टाइप 1 से टाइप 5 तक के आवास- 5722.984 वर्ग मीटर

Posted By: Inextlive