- नगर निगम ने लगातार दूसरे दिन भी चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

- 45 से ज्यादा वाहनों से हुआ सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

GORAKHPUR: सेनेटाइजेशन महाअभियान के दूसरे दिन रविवार को नगर निगम प्रशासन ने गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव कराया। कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित इलाकों में खुद नगर आयुक्त अविनाश सिंह पहुंचे और अपनी मौजूदगी में मकानों व सड़कों को सेनेटाइज कराया। नगर आयुक्त ने कंटेनमेंट जोन, प्रमुख बाजारों को लगातार सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त के निर्देश पर मोहरीपुर बाजार एवं आस-पास के मोहल्लों, जनप्रिय बिहार कालोनी, दिग्विजय नगर, साकेत नगर, जटेपुर उत्तरी के हड़हवा फाटक रोड, काली मंदिर के आस-पास, नौतनवां रेलवे लाइन के आस-पास, माधोपुर में मलिन बस्ती सहित पावर हाउस रोड एवं अन्य मोहल्ले सेनेटाइज किए गए।

यहां भी सेनेटाइजेशन

उर्वरक नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर कॉलोनी, पुराना गोरखपुर में नौरंगाबाद, जाहिदाबाद एवं आस-पास के मोहल्लों में पुर्दिलपुर, हांसूपुर, मिर्जापुर, धर्मशाला बाजार, तुर्कमानपुर, सिविल लाइंस, बैंक रोड स्थित होटल विवेक, मियां बाजार में अभियान चलाया गया। इसके अलावा गाजीरौजा, घासीकटरा, बड़ेकाजीपुर, दयानंद नगर, शक्तिनगर कालोनी महुईसुघरपुर, दीवान बाजार रामदेवी कन्या इंटर कालेज, रसूलपुर, सुमेर सागर, मियांबाजार, पुर्दिलपुर, बुद्धबिहार, तारामंडल रोड, बैंक रोड, गांधी गली, जाफरा बाजार, कर्बला रोड घासीकटरा आदि स्थानों को सेनेटाइज कराया गया।

सफाई और कूड़ा उठाने के निर्देश

नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को वार्डों की सफाई के साथ ही रोजाना कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। कहा कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी सफाईकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स आदि दिए जाएं। कर्मचारी मास्क लगाकर ही काम करें ताकि वह खुद भी कोरोना संक्रमण से बच सकें।

अन्त्येष्टि स्थल पहुंचे नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अविनाश सिंह रविवार को फिर अन्त्येष्टि स्थल पहुंचे। उन्होंने अंतिम संस्कार करा रहे कर्मचारियों से बात की और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के स्वजन से भी बात की। नगर आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मौत की स्थित में नगर निगम प्रशासन निश्शुल्क अंतिम संस्कार करा रहा है।

Posted By: Inextlive