- नगर निगम ने शुरू किया साहबगंज मंडी में नाला सफाई का कार्य

- पहली बार नाला बंद करके नगर निगम कर रहा है सफाई

- दिन-रात लगातार चलेगा काम

GORAKHPUR: शहर के सबसे बड़े थोक मार्केट में अगली बारिश में जल जमाव नहीं होगा। कौआदह से लालडिग्गी और रेती चौक से अलहदादपुर तक नगर निगम नाला सफाई अभियान चलाने जा रहा है। लगातार दो दिनों तक चलने वाले इस अभियान में दिन और रात दोनों वक्त सफाई कार्य किया जाएगा। इससे साहबगंज, गीता प्रेस, रेती चौक, घंटाघर, कौआदह, अस्करगंज और नखास एरिया को बारिश के मौसम में जल जमाव से राहत मिलेगी।

तल्लीझाड़ होगी सफाई

नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि कौआदह के नाले की सफाई तो हर साल होती थी, लेकिन इस बार अलग तरीके से सफाई की जा रही है। सभी नालों को 10 हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से का पूरा पानी बंद कर दिया जा रहा है और उसके बाद खाली हुए हिस्से की तल्लीझाड़ सफाई की जा रही है। इसके बाद दूसरे हिस्से का पानी बंद किया जा रहा है। इस तरह की सफाई से नाला पांच फीट तक और गहरा हो गया है। इस कार्य के लिए नगर निगम ने एक्स्ट्रा सफाई कर्मी और पोकलेन मशीन लगाई है।

Posted By: Inextlive