GORAKHPUR : विनय के ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत शीला स्पोट्र्स ने मैच 135 रन से जीत लिया. पहले बैट से हाफ सेंचुरी ठोंकते हुए विनय ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. फिर तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. राजी देवी राणा ट्रस्ट और जीसीए की ओर से अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है.


8 बैट्समैन न छू सके दहाई का आंकड़ा भीअभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर मंडे को टूर्नामेंट में शीला स्पोट्र्स और शुक्ला स्पोट्र्स के बीच मैच खेला गया। 40 ओवर के मैच में टॉस जीत कर शीला स्पोट्र्स ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने विनय के 64 रन की बदौलत 203 रन का स्कोर खड़ा किया। आदित्य ने 38 रन और अर्पित ने 27 रन की पारी खेली। शुक्ला स्पोट्र्स की ओर से आशीष पांडेय ने तीन विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी शुक्ला स्पोट्र्स की टीम 15.3 ओवर में 71 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक रजत ने 14 रन, आलोक ने 13 रन बनाए। शीला स्पोट्र्स की ओर से बैट से जलवा दिखाने वाले विनय ने तीन खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। विनय को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया।

Posted By: Inextlive