Gorakhpur : विपिन के आलराउंड इनिंग की बदौलत शीला टाइगर्स ने शुक्ला स्पोट्र्स को मात देते हुए गोरखपुर प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. बैट और बाल दोनों से कमाल दिखाने वाले विपिन को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया. शीला स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर गोरखपुर प्रीमियर लीग अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा था जिसमें आठ टीमों ने पार्टिसिपेट किया था.


विपिन से हार गई शुक्ला स्पोट्र्स
अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर सैटर्डे को गोरखपुर प्रीमियर लीग अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शीला टाइगर्स और शुक्ला स्पोट्र्स के बीच खेला गया। टॉस जीत कर शीला टाइगर्स ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विपिन ने 45 रन, विजय ने 32 और मुशीर ने 32 रन बनाए। शुक्ला स्पोट्र्स की ओर से जनार्दन और विश्विंदर ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी शुक्ला स्पोट्र्स की टीम 22 ओवर में 112 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से अंकित ने 32 रन और अमित ने 18 रन बनाए। शीला टाइगर्स की ओर से विपिन ने तीन विकेट लिया। विजय और जुनैद को दो-दो विकेट मिला। मैच के चीफ गेस्ट मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने विनर और रनर टीम को प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कैप्टन राधेश्याम सिंह, सुनील राणा, बशीर अहमद, राधेकिशन शुक्ला आदि मौजूद रहे। इनको मिला प्राइजविनर    - शीला टाइगर्सरनर     - शुक्ला स्पोट्र्समैन ऑफ द मैच - विपिनमैन ऑफ द सीरीज - विजय यादवबेस्ट बैट्समैन - आदित्यबेस्ट बॉलर    - सत्य प्रकाशबेस्ट एनर्जी टैलेंट - आशुतोष पटेल

Posted By: Inextlive