Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर डीडीयू के स्टूडेंट्स ने खुद की बनाई हुई स्टूडेंट टीचर कम सोशल नेटवर्किंग साइट लांच की है. स्टूडेंट्स ने इसका नाम www.myfii.co.in रखा है.


इस वेबसाइट को अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स से अलग रखने के लिए इस पर एकेडमिक एक्टीविटीज को बढ़ावा दिया जाएगा। यह ग्रुप इस वेबसाइट पर अधिक से अधिक स्टूडेंट्स और टीचर्स को इन्वीटेशन भेजकर ज्वाइन करेगा। इस तरह से स्टूडेंट को जिस फील्ड की नॉलेज चाहिए होगी वह उस फील्ड के टीचर से इजिली कन्सल्ट कर सकेगा।कुछ ही समय पहले यूनिवर्सिटी के हर डिपार्टमेंट में एल्यूमनाइ एसोसिएशन बनाने की शुरूआत की गई है। ग्रुप के स्टूडेंट्स ने बताया कि इस वेबसाइट के थ्रू वह डीडीयू के पासआउट स्टूडेंट्स को भी ज्वाइन करेंगे। ऐसा करने से यूनिवर्सिटी की एल्यूमनाई एसोसिएशन डेवलप होने में भी आसानी होगी।


इस वेबसाइट के थ्रू स्टूडेंट्स और एकेडमिक्स की फील्ड के लोगों का डिफरेंट सोशल और पॉलिटिकल टॉपिक्स पर भी ओपीनियन लिया जाएगा। इसके लिए वेबसाइट पर पोलिंग का एक अलग कार्नर होगा। जिस पर डिफरेंट इशूज को अपलोड करके लोगों से उनके व्यूज इन्वाइट किए जाएंगे।

वर्तमान में जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स वर्किंग हैं उनके मेम्बर्स के साथ अक्सर यह प्रॉब्लम आती है कि कोई अन्य व्यक्ति उस पर ऐसी वल्गर चीजें अपलोड कर देता है जिनको देखकर खराब लगता है। इस वेबसाइट पर ऐसा कुछ न हो इसके लिए वल्गर चीजों को सेन्सर रखा जाएगा। इसके लिए वेबसाइट के डेवलपर्स इसे कंटीन्यू चेक करते रहेंगे।

Posted By: Inextlive