GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी द्वारा कंडक्ट कराई जा रही बीएड की स्पेशल काउंसिलिंग भी बौनी साबित हुई. इस काउंसिलिंग में भी रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस खत्म होने तक 38 हजार कैंडिडेट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया. आंकड़ों पर नजर डालें तो लास्ट डे तक खाली पड़ी सीट्स के बराबर भी कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. स्टार्ट हुई काउंसिलिंग में फस्र्ट डे 9000 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया था लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता कैंडिडेट्स की तादाद लगातार कम होती चली गई.


38,900 ने कराया रजिस्ट्रेशनगोरखपुर यूनिवर्सिटी द्वारा कंडक्ट कराई जा रही इस स्पेशल काउंसिलिंग में भी रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स ने कोई खास इंटरेस्ट नहीं दिखाया। नेटवर्किंग इंचार्ज डॉ। सच्चिदानंद पांडेय से मिली लास्ट इंफॉर्मेशन के मुताबिक देर शाम तक 38,900 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन देर रात 12 बजे तक जारी था।48000 सीटें भरने को बाकी
बीएड की सभी काउंसिलिंग के बाद भी 48 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। इसके बाद सीटें भरने के लिए पूल काउंसिलिंग कराई गई, जिसके बाद भी सीटें खाली ही रही। इसके बाद खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल काउंसिलिंग कराई जा रही थी। इसमें 5 से 14 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना था। इसके बाद 16 अगस्त से डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। 20 अगस्त तक वेरिफिकेशन के बाद 22 से 26 अगस्त तक च्वाइस लॉक का वर्क होगा। 27 अगस्त को फाइनल सीट एलॉटमेंट होगा।

Posted By: Inextlive