GORAKHPUR : डॉ. अब्बास रिजवी के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत सर्जन इलेवन पिछले 18 सालों में दूसरी बार चैंपियन बनी. सर्जन इलेवन ने रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में फिजीशियन इलेवन को 7 रन से हरा दिया. हर साल की तरह इस बार भी रिपब्लिक डे के मौके पर फिजीशियन इलेवन और सर्जन इलेवन के बीच मैच खेला गया. मैच के चीफ गेस्ट डॉ. वाईसी यादव ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों को प्राइज देकर सम्मानित किया.


17 रन पर गंवा दिए 4 विकेट
रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर रिपब्लिक डे के दिन संडे को फिजीशियन इलेवन और सर्जन इलेवन के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर सर्जन इलेवन ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने डॉ। अब्बास रिजवी के 32 रन, डॉ। संदेश के 19 रन, डॉ। संदीप के 18 रन, डॉ। अंबुज के 20 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 110 रन का स्कोर खड़ा किया। फिजीशियन इलेवन की ओर से डॉ। राजेश शुक्ला ने 3 विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी फिजीशियन इलेवन की टीम कम स्कोर देख अति उत्साहित दिखी। जिसका रिजल्ट उन्हें कुछ ही देर बाद भुगतना पड़ा। टीम ने 17 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिया और जीता हुआ मैच संघर्ष की कंडीशन पर पहुंचा दिया। पूरी टीम 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी। सर्जन इलेवन की ओर से डॉ। अरविंद शुक्ला ने तीन और डॉ। अब्बास रिजवी ने दो विकेट लिया। डॉ। अजीज अहमद को लाइफ टाइम अचीवमेंट प्राइज से सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive