फेस्टिवल सीजन आ गया है और अब घरों के ताले चटकाकर चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी. इसको लेकर पुलिस मुस्तैद है चोरी-डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है लेकिन अगर अपने घर की सेफ्टी बनाए रखनी है तो पब्लिक को खुद भी अवेयर होना होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सेफ्टी के लिहाज से घरों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाना चाहिए। फेस्टिवल सीजन में सुरक्षा को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई से सीधी बात की। पढि़ए एसपी सिटी ने क्या कहारिपोर्टर और एसपी सिटी से बात - रिपोर्टर: फेस्टिवल सीजन को लेकर पुलिस की क्या तैयारी है? एसपी सिटी: पुलिस पहले से अधिक एक्टिव है, डकैती घटनाएं अब नहीं होती है। चोरियां होती हैं, चोरी की घटना रोकने के लिए रात को पेट्रोलिंग और बढ़ाई जाएगी।रिपोर्टर: फेस्टिवल सीजन में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है?एसपी सिटी: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चौराहों के साथ ही घर-घर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, ताकि घटना कर कोई बच ना सके।


रिपोर्टर: दिवाली, दशहरा में काफी लोग अपने गांव यानी मूल निवास जाते हैं और कई लोग बाहर घूमने निकलते हैं, उन्हें क्या करना चाहिए?एसपी सिटी: कोई भी अगर कई दिनों के लिए बाहर जा रहा है तो अपने एरिया के बीट पुलिस को इसकी जानकारी जरूर दे। ताकि उनके घर के आस-पास पेट्रोलिंग बढ़ाई जा सके।रिपोर्टर: पब्लिक सुरक्षा के लिहाज से और क्या कर सकती है?

एसपी सिटी: पब्लिक को चाहिए कि वह अपने घरों में आईपी बेस्ड कैमरे लगवाएं। कहीं बाहर रहने के दौरान भी वह अपना घर देख सकते हैं, साथ ही उसमें स्पीकर भी होता, जिसके जरिए वह बोल भी सकते हैं। रक्षा बंधन में घर गया परिवार, 7 लाख की चोरीसुशांत सिटी जंगल धूषण में कुशीनगर निवासी रविन्द्र गिरी घर बनवा कर रहते हैं। साल 2022 में रक्षा बंधन पर्व पर वह अपने परिवार के साथ मूल निवास कुशीनगर गए थे। इस दौरान खाली घर पाकर चोरों ने खंगाल दिया। रविन्द्र गिरी ने बताया कि उनके घर से तीन लाख रुपए नकदी और ज्वेलरी चोरी हो गए। कुल सात लाख रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस दिन पड़ रहे त्योहार07 सितंबर - जन्माष्टमी19 सितंबर - गणेश चतुर्थी15 अक्टूबर- शरद नवरात्रि 24 अक्टूबर- दशहरा01 नवंबर - करवा चौथ10 नवंबर - धनतेरस12 नवंबर- दिवाली19 नवंबर- छठ पूजासाइबर फ्रॉड होने पर 1930गवर्नमेंट की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in गोरखपुर साइबर थाने का ईमेल- so-cyberthana.gr@up.gov.in गोरखपुर रीजन के साइबर थाना का सीयूजी नंबर- 7839876674मोबाइल चोरी होने पर सीईआईआर पोर्टल लिंक पर ब्लॉक कराएं www.ceir.gov.inसिटी में गाड़ी या किसी स्थान पर सामान छूट जाने पर कॉल करें - 8081208538

चालान संबंधित जानकारी के लिए यहां कॉल करें- 8081208552जाम की समस्या की सूचना देने के लिए यहां कॉल करें- 8081208552अधिकारियों के सीयूजी नंबरएसएसपी- 9454400273एसपी सिटी- 9454401054एसपी ट्रैफिक- 9454403528एसपी नॉर्थ- 9454400452एसपी साउथ- 9454401055

Posted By: Inextlive