-सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए चोर

-चिलुआताल क्षेत्र के मुडि़ला उर्फ मुंडेरा में स्थित है दुकान

GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के मुडि़ला उर्फ मुंडेरा में स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर चोर सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुरा ले गए। गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचें स्वर्ण कारोबारी को इसकी जानकारी हुई। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोर जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए।

ड्रिल मशीन का किया इस्तेमाल

शाहपुर एरिया के राजीव नगर, बशारतपुर निवासी बृजेश उपाध्याय का चिलुआताल एरिया के मुडि़ला उर्फ मुंडेरा में एसजेड कॉम्प्लेक्स में कल्याण जी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। गुरुवार की सुबह तकरीबन 11 बजे उनके छोटे भाई हरेराम उपाध्याय दुकान खोलने पहुंचे। वह दुकान का शटर खोलकर अंदर पहुंचे तो अंदर आभूषण के डिब्बे बिखरे पड़े थे। चोर पीछे की दीवार में प्राथमिक विद्यालय की छत से ड्रिल मशीन से सेंध लगाकर घुसे थे। दुकान के पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ था। चोरी की सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। चोर जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए थे। चोरों ने लॉकर भी तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हुए। पीडि़त ने छह किलो चांदी, 60 ग्राम सोना और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है।

Posted By: Inextlive