Gorakhpur : गल्र्स हर मामले में ब्वायज से पीछे रहती है यह अक्सर सुनने को मिलता है. मगर सिटी की गल्र्स ने इस बात को पूरी तरह झूठा साबित कर दिखाया है. ब्वायज भले ही यूपी टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हों मगर सिटी की तीन गल्र्स ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर यूपी टीम में जगह बना ली है. ये तीनों ही गल्र्स विजयवाड़ा में होने वाले नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी टीम को रीप्रेजेंट कर रही हैं.


फिरकी का नहीं है तोड़
स्टेट स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत सिटी की गुंजा, जूही पांडेय और अनिशा शर्मा का सेलेक्शन यूपी टीम में हुआ है। गुंजा बैट्समैन के साथ टीम की विकेटकीपर भी है। अनिशा शर्मा बैट्समैन है तो जूही पांडेय फिरकी गेंदबाज। स्टेट टूर्नामेंट के साथ कुछ दिन पहले सिटी के रीजनल स्टेडियम में खेली गई सेंट्रल जोन गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट में भी जूही की फिरकी पर कई स्टेट की टीम उलझ कर रह गई थी। जूही की शानदार बॉलिंग की बदौलत ही यूपी चैंपियन बना था। वहीं गुंजा की बैटिंग और कीपिंग का जवाब नहीं है। ये तीनों गल्र्स आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 10 से 14 नवंबर के बीच खेले जाने वाले नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रही हैं। ये गल्र्स भगवती गल्र्स कॉलेज की स्टूडेंट है। गुंजा, अनिशा और जूही के सेलेक्शन पर जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश सिंह, फिरोज आरा, रीना सिंह, शफीक अहमद, शमां फिरदौस और नफीस अहमद ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive