सोशल मीडिया पर तेजाब पीडि़त की फोटो पोस्ट करके एक युवती ने पुलिस को खूब छकाया. आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक जांच की गई. इस दौरान सामने आया कि फोटो वर्ष 2014 की है जो पाकिस्तान से संबंधित है. इस मामले में एसएसपी के आदेश पर साइबर थाने में धार्मिक उन्माद फैलाने और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ट्वीटर हैंडल पर बुधवार की रात सीमा सिंह नाम की एक युवती ने पोस्ट डाली। अकाउंट में लिखा है कि वह भीम सेना महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। गोरखपुर में तेजाब के हमले से युवती की मौत की बात लिखने के साथ एक फोटो भी पोस्ट की थी। इतना ही नहीं योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए आरोपित के लिए भगवा गुंडा जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया। लखनऊ तक मचा हड़कंप


सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे बाद फैक्ट चेक में पता लगा कि वायरल फोटो वर्ष 2014 की है जिसका जुड़ाव पाकिस्तान से है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। मामला सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो और वीडियो वायरल करने से पूर्व इसके बारे में सही जानकारी जरूर करें। यदि कोई गड़बड़ी की तो माहौल खराब करने, आईटी एक्ट, उन्माद फैलाने की धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

ट्वीटर पर फोटो वायरल होने पर साइबर टीम ने दो घंटे में ही जांच कर ली। उस पोस्ट को भी हटा दिया गया। इस मामले में साइबर थाना में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। - डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive