GORAKHPUR : अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर 23 जनवरी से लेट जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा. टूर्नामेंट में पांच टीम पार्टिसिपेट करेंगी. यह टूर्नामेंट राजी देवी राणा ट्रस्ट की ओर से कराया जा रहा है.


ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सुनील राणा ने बताया कि यह टूर्नामेंट बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक 40-40 ओवर के खेले जाएंगे। मैच में 8 ओवर का बैटिंग पॉवर प्ले होगा। जबकि 4 ओवर बैटिंग पॉवर प्ले का होगा। 23 जनवरी को इनॉगरेशन मैच रॉयल स्पोट्र्स और शुक्ला स्पोट्र्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में रॉयल और शुक्ला स्पोट्र्स के अलावा शीला टाइगर्स, नीना थापा एकेडमी और राघव क्रिकेट एकेडमी पार्टिसिपेट करेगी। सुनील ने बताया कि टूर्नामेंट में विनर और रनर टीम टीम के साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर के अलावा पहली बार हर टीम के एक बेस्ट क्रिकेटर को प्राइज दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive