यूपी रोडवेज बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी सोमवार से लागू हो गई. इस बढ़ोतरी के बाद अब प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किराया 1.30 रुपए अतिरिक्त चुकाना होगा. पहले यह किराया 1.05 रुपए प्रति किलोमीटर था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर रीजन में बढ़ा हुआ किराया सोमवार रात के 12 बजे से लागू कर दिया गया। एक सप्ताह पहले ही राज्य परिवहन निगम प्राधिकरण की मीटिंग में इस प्रपोजल पर मुहर लगी थी। सोमवार को अध्यक्ष एल। वेंकटेशव लू ने किराया बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया। किराये में बढ़ोतरी के बाद साधारण बस सेवा का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 1.30 रुपए, जनरथ का किराया 1.63 रुपए, जनरथ सेकेंड का नया किराया 1.93 रुपए प्रति किलोमीटर, एसी स्लीपर का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर, हाई एंड वॉल्वो व स्कैनिया का किराया 2.86 रुपए प्रति किलोमीटर होगा। 100 किलोमीटर यात्रा पर 25 रुपए अधिक खर्च


चौरीचौरा, देवरिया, सलेमपुर, महराजगंज, भटहट, परतावल, रूद्रपुर, कुशीनगर कसया आदि लोकल दूरी तय करने और कानपुर, लखनऊ और दिल्ली की लंबी दूरी तय करने में अब ज्यादा किराया चुकाना होगा। यूपी रोडवेज के गोरखपुर रीजन से संचालित साधारण बस सेवा के साथ एसी बसों का किराया बढ़ गया है। रोडवेज का किराया प्रति किलोमीटर 25 पैसा बढ़ गया है। यानी पैसेंजर्स को 100 किमी की यात्रा करने पर 25 रुपए और अधिक खर्च करने पड़ेंगे। एक नजर में किराया स्थान किमी। नया किराया

लखनऊ 310 403- पीके तिवारी, गोरखपुर रीजन


उन्नाव 366 432कानपुर 400 520खलीलाबाद 37 48बस्ती 70 91हरैया 102 132अयोध्या 138 179फैजाबाद 158 205सीतापुर 375 487शाहजहांपुर 464 603बरेली 551 716मुरादाबाद 649 843गाजियाबाद 800 1040कौशाम्बी 818 1063आजमगढ़ 116 150वाराणसी 216 280प्रयागराज 288 374गाजीपुर 150 195
दिल्ली 813 1056गोरखपुर आसपास का किराया स्थान किमी। नया किराया चौरीचौरा 27 35देवरिया 53 68सलेमपुर 82 106रूद्रपुर 57 74मेहरौना 100 130बरहज 82 106भागलपुर 94 122पीपीगंज 30 39कैंपियरगंज 42 54फरेंदा 51 66नौतनवा 98 127सोनौली 106 137कुशीनगर 55 71कसया 59 76पडऱौना 77 100फाजिलगर 76 98
तमकुहीराज 89 115सलेमगढ़ 101 131खुखुन्दु 68 88भटहट 26 33परतावल 39 50महराजगंज 62 80ठुठीबारी 104 135 सेवा किराया (प्रति यात्री प्रति किमी। में) साधारण सेवा 1.30 रुपए जनरथ थ्री बाई टू सीटर 1.63 रुपए जनरथ टू बाई टू सीटर 1.93 रुपए एसी स्लीपर 2.58 रुपए हाई एंड वाल्वो स्कैनिया 2.86 रुपए राज्य परिवहन निगम प्राधिकरण के अध्यक्ष की ओर से किराया बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है। 25 पैसे बढ़ाकर अब प्रति किलोमीटर 1.30 रुपए कर दिया गया है। सोमवार रात 12 बजे से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया। Posted By: Inextlive