पिछले दिनों में हुई बारिश और अब कड़ाके की ठंड भ_ा मालिकों के लिए कुदरत की कहर बन गया है गोरखपुर व आस-पास के एरिया में पूर्व में हुई बारिश के कारण ईट भ_ा मालिकों का लाखों रूपये का कच्चा ईट नुकसान हो गया जिससे ईट भ_ा मालिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भ_ा मालिकों की माने तो इससे इट की पथाई भी महीनों पीछे हो गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। आये दिन धूप न निकलने और पूर्व के दिनों में हुई बारिश ने भट्टा मलिकों के लिए कहर बनकर ढहा, गोरखपुर व आस-पास के एरिया में पूर्व में हुई लगातार बारिश के चलते सभी ईट भों को भारी नुकसान हुआ। बारिश के चलते कच्चे ईट पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गए। जिससे लाखों रुपए के नुकसान से ईट भ_ा संचालकों का लाखों रूपये का नुकसान हो गया। गगहा ब्लॉक के ईट भ_ों के संचालकों की माने तो पिछले साल भी लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान हुआ। वही इस साल भी बेमौसम बारिश आफ़त बन कर इस कदर बरसी कि लाखों करोड़ों ईट अब टुकड़े, मिट्टी व भूरभूरा के रूप में नजऱ आ रहे। मजदूरों की कमी के कारण भी ईट के कार्यों में बहुत प्रभाव पड़ा है। सरकार इस


व्यवसाय पर कोई ध्यान नही दे रहा है। ताकि जिससे सभी ईट भठ्ठा मालिक इस समस्या से उबर सके।वर्जनबिन मौसम हुई बारिश से लाखों ईट खराब हो जाने से काफी नुकसान हुआ है, ठंडी भी बड़ी है सितलहर होने और काफी दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। लगभग अभी एक माह के बाद ही कुछ भठ्ठों पर कार्य हो सकेगा।हरे राम शाही, भा कारोबारी

बारिश से काफी नुकसान हुआ है करीब आठ लाख मिट्टी का ईट खराब हो गया है, अब ईट समय से तैयार नहीं हो पाएगा कारोबार एक माह पीछे हो गया है। ठंड में सीतलहर ने और ही मुश्किलें बढ़ा दी है।प्रदीप शाही भा कारोबारी बारिश के वजह से काफी नुकसान हुआ है करीब छह लाख मिट्टी का ईट बारिश के वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है उसे दुबारा ईट बनवाने के लिए लेबर चार्ज बढ़ गई है, कारोबार एक माह लेट हो गया है।विनोद राय, भट्टा कारोबार

Posted By: Inextlive