- ओपीडी के फर्श पर तड़पती रहीं बुजुर्ग, स्ट्रेचर के लिए भटकता रहा बेटा

- इमरजेंसी में पहुंचने से पहले ही हो गई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ओपीडी के फर्श पर तड़पती रहीं बुजुर्ग, स्ट्रेचर के लिए भटकता रहा बेटा

- इमरजेंसी में पहुंचने से पहले ही हो गई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

GORAKHPUR:

GORAKHPUR: एक बार फिर सरकारी अस्पताल के जिम्मेदारों की अमानवीयता के आगे एक बेबस बेटे की मां ने दम तोड़ दिया। मामला जिला अस्पताल का है। स्ट्रेचर न मिलने की वजह से गुरुवार को बुजुर्ग महिला ने ओपीडी में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। उधर, लाचार बेटा स्ट्रेचर के लिए इधर-उधर भटता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। आधा घंटा मशक्कत के बाद इमरजेंसी से स्ट्रेचर मिला तो परिजन मरीज के साथ इमरजेंसी में पहुंचे। लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।

Posted By: Inextlive