कानपुर ब्यूरो कानपुर नगर निगम की ओर से चिन्हित 330 खस्ताहाल सडक़ों का निर्माण नवंबर फस्र्ट वीक से शुरू हो जाएगा. अभी 68 सडक़ों को गड्ढामुक्त करने का काम चल रहा है. जिसमें से 53 को गड्ढामुक्त किया जा चुका है. सैटरडे को कमिश्नर डॉ.राज शेखर ने नगर निगम के तीन जोन में गड्ढामुक्त की गई दो दो रोड्स का रैंडमली निरीक्षण किया. इस दौरान एक सडक़ पर बेहद खराब काम मिलने पर ठेकेदार एजेंसी एसपी सिंह कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट करने और संबंधित जेई राकेश गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए.


कमिश्नर ने बताया कि 10 विभागों से संबंधित सडक़ों को गड्ढामुक्त करने के काम की समीक्षा की जाएगी। वहीं शाम को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कमिश्नर के आदेश के बाद जोनल इंजीनियर राजवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें जोन-5 से जोन-3 में ट्रांसफर कर दिया.जोनल इंजीनियर-3 पुनीत ओझा को जोन-1 में ट्रांसफर किया। व

441 सडक़ें होंगी गड्ढामुक्त
निरीक्षण के बाद कमिश्नर डॉ.राजशेखर की ओर से जानकारी दी गई कि कानपुर में नगर निगम की कुल 1219 रोड हैं। इनमें से 441 को नवंबर तक गड्ढामुक्त किया जाना है। इसमें से भी पहले चरण में 68 सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। 53 सडक़ें बनाई जा चुकी हैं। 4 पर काम जारी है और 11 के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण में 47 सडक़ें बनेंगी। टेंडर हो गए हैं। अगले हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा। जबकि नवंबर के पहले हफ्ते तक 330 बची हुई सडक़ों का निर्माण 15वें वित्त आयोग के तहत मिले फंड से शुरू होगा।

Posted By: Inextlive