हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे होने वाले वाहनों का चालान शुरु हो गया है. बड़ी बात यह है कि अभी भी छह लाख से ज्यादा वाहनों में नई वाहन प्लेट नहीं लगी है. थर्सडे को पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने भी सख्ती नहीं दिखाई और केवल 42 वाहनों का चालान हुआ.

कानपुर (ब्यूरो)। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे होने वाले वाहनों का चालान शुरु हो गया है। बड़ी बात यह है कि अभी भी छह लाख से ज्यादा वाहनों में नई वाहन प्लेट नहीं लगी है। थर्सडे को पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने भी सख्ती नहीं दिखाई और केवल 42 वाहनों का चालान हुआ।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में शासन स्तर से 31 मई तक छूट दी गई थी। एक जून से ट्रैफिक पुलिस इस मामले में अभियान चलाकर कार्रवाई करने का इरादा जताया था। मगर, पहले दिन कार्रवाई में सख्ती नहीं बरती गई। पहले दिन केवल 42 वाहनों का चालान हुआ। इन वाहनों का चालान भी इसलिए हुआ, क्यों वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक के अन्य नियम भी तोड़े गए थे।

एडिशनल डीसीपी यातायात मृगांक शेखर पाठक ने पहले दिन वाहन चालकों को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया। कई लोगों ने 31 मई को नंबर प्लेट बुङ्क्षकग की बात बताई। इसे देखते हुए सप्ताह भर का और समय दिया गया है। इसके बाद कोई छूट नहीं दी जाएगी। आरटीओ प्रशासन राजेश ङ्क्षसह ने बताया कि कानपुर नगर में कुल 16 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। अभी भी लगभग छह लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी बाकी है।

Posted By: Inextlive