इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी आईआईटी कानपुर के फिजिक्स डिपार्टमेंट की ओर से सैटरडे को फिजिक्स आउटरीच लेक्चर का आयोजन किया गया.

कानपुर (ब्यूरो)। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर के फिजिक्स डिपार्टमेंट की ओर से सैटरडे को फिजिक्स आउटरीच लेक्चर का आयोजन किया गया। इस लेक्चर के आयोजन का उद्देश्य डायवर्स आडियंस को एडवांस फिजिक्स कांसेप्ट के बारे में बताना था। फिजिक्स आउटरीच टीम द्वारा आयोजित यह पहल गवर्नमेंट सहायता प्राप्त स्कूल से सीधे जुडऩे की सुविधा प्रदान करने के लिए मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन द्वारा शुरू किए गए विद्यांजलि प्रोग्राम का हिस्सा था।

इलेक्ट्रॉन स्पिन-ए न्यू वे
इलेक्ट्रॉन स्पिन-ए न्यू वे टू डेवलप इफिशिएंट डिवाइसस टॉपिक पर आयोजित लेक्चर में पद्मश्री और आईआईटी कानपुर के पूर्व प्रोफेसर एचसी वर्मा ने प्रोफेसर और केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी के टीचर, केंद्रीय विद्यालय, शिक्षा सोपान और सीएसजेएमयू के स्टूडेंट्स मौजूद का ज्ञानवर्धन किया। आईआईटी कानपुर के फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड प्रो। हर्षवर्धन वानरे ने स्टूडेंट्स से जिज्ञासा की भावना पैदा करने, प्रश्न पूछने में सक्रिय रूप से भाग लेने और वैज्ञानिक मानसिकता विकसित करने को कहा।

उपयोग करने के तरीके
विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर रोहित मेडवाल ने इलेक्ट्रॉन स्पिन की अवधारणा, इलेक्ट्रॉनों की एक मौलिक संपत्ति, और कुशल मेमोरी उपकरणों को विकसित करने के लिए इसका उपयोग करने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने न केवल स्पिंट्रोनिक्स के अत्याधुनिक क्षेत्र पर प्रकाश डाला, बल्कि स्कूली छात्रों के लिए विज्ञान और भौतिकी के चमत्कारों को अपनाने के लिए एक शक्तिशाली प्रेरक के रूप में भी काम किया। एक इंटरैक्टिव लेक्चर में प्रोफेसर रोहित मेडवाल ने ऑप्टो-स्पिंट्रोनिक्स टीम के सदस्यों की मदद से स्पिंट्रोनिक्स में अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं का प्रदर्शन करते हुए स्टूडेंट्स को लैब विजिट कराई।

Posted By: Inextlive