जानी मानी कंप्यूटर कंपनी ऐपल अपने अब तक के सर्वोच्च मूल्य पर पहुंचने के साथ ही दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.

न्यूयॉर्क के डाउ जोंस सूचकांक में एक कंपनी के तौर पर ऐपल की कीमत 620 अरब डॉलर से ज्यादा आंकी गई है। आईफ़ोन, आईपैड और आईपॉड बनाने वाली कंपनी ऐपल के शेयर मूल्यों में बढ़ोत्तरी इसकी वजह बताई जाती है।

ऐपल की भावी योजनाविश्लेषकों का कहना है कि आईफ़ोन 5 और आईपैड के नये मॉडल जैसे ऐपल के उत्पादों पर उपभोक्ताओं के भरोसे ने कंपनी को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है। विश्लेषकों का अनुमान है कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की अपनी श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए ऐपल टीवी सेट बनाने की भी योजना बना रहा है। वैसे ऐपल अपने आगामी उत्पादों के बारे में आमतौर पर पहले से कोई टिप्पणी नहीं करता है।

अनुमान से कम मुनाफा

ऐपल को तीसरी तिमाही में आठ अरब 80 करोड़ डॉलर का मुनाफ़ा हुआ। जून में ख़त्म हुई तिमाही में हुआ ये मुनाफ़ा हालांकि पिछले साल इस अवधि में हुए मुनाफ़े से 21 प्रतिशत ज़्यादा है लेकिन कंपनी के पूर्वानुमान से कम है।

इस अवधि में ऐपल के उत्पादों की 35 अरब डॉलर की बिक्री हुई जो 2011 के मुकाबले साढ़े 28 अरब डॉलर अधिक है। पिछले दो साल में ये कंपनी की सबसे धीमी विकास दर है और ये विश्लेषकों की उम्मीदों से कम थी।

Posted By: Inextlive