- बिकरू हत्याकांड में यूज हुए असलहों को अभी तक बरामद नहीं कर सकी पुलिस

- लाइसेंसी के साथ कई अवैध और अत्याधुनिक हथियारों का हुआ था इस्तेमाल

KANPUR : बिकरू कांड के 6 आरोपियों का पुलिस अभी तक एनकाउंटर कर चुकी है। आधा दर्जन आरोपी जेल में भी हैं, लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल हैं जिनका जबाव पुलिस के पास नहीं है। 2 जुलाई की रात को पुलिस पर हमले के लिए यूज किए गए हथियारों को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। जबकि शहीद पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ है कि इस हत्याकांड में दर्जनों आधुनिक असलहों का इस्तेमाल हुआ था। जबकि पुलिस अभी तक एक ही रायफल बरामद कर सकी है।

सिर्फ एक रायफल

हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर विदेशी हथियारों से लेकर 9 एमएम, एके 47 जैसे हथियारों में यूज की जाने वाली बुलेट्स के भी खोखे मिले थे। हत्याकांड में आधुनिक स्प्रिंग फील्ड रायफल के यूज की भी चर्चा रही, लेकिन पुलिस उसे भी बरामद नहीं कर सकी है। मालूम हो कि विकास दुबे गैंग के ज्यादातर लोग या तो एनकाउंटर में मारे गए या अब जेल में हैं। सिर्फ दो आरोपी जिलेदार और हीरू दुबे अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस अभी तक लूटे गए हथियारों के अलावा विकास की एक लाइसेंसी रायफल ही बरामद कर सकी है। पुलिस हथियारों की तलाश में गांव के एक कुएं को भी खाली करा चुकी है, लेकिन वहां से भी कुछ नहीं मिला।

Posted By: Inextlive