स्टेट में बीएड की करीब 33 हजार सीट खाली पड़ी हुई है. कानपुरे देहात के सभी कॉलेज की 50 परसेंट सीटें खाली पड़ी हुई है. स्पेशल सेक्रेट्री हायर एजुकेशन ने चौथे राउंड की काउंसिलिंग कराने का आदेश जारी कर दिया है. तीसरे राउंड की हुई काउंसिलिंग में जिन स्टूडेंट्स को सीटें एलाट की गयीं उन्हें बीती 7 सितंबर को एडमिशन लेना का मौका दिया गया था.


सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन पर अमलउत्तर प्रदेश सेल्फ फाइनेंस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी ने बताया कि लास्ट वीक स्पेशल सेक्रेट्री हायर एजुकेशन निधी केशरवानी से एक एसोसिएशन का डेलीगेशन मिला और बीएड की खाली सीटें के डिटेल की जानकारी दी। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन से भी अवगत कराया गया। पूरे मुद्दे को समझने के बाद स्पेशल सेक्रे ट्री ने बीएड की चौथे राउंड की काउंसिलिंग शुरू करने का फरमान जारी कर दिया था।  देहात में 50 परसेंट सीटें खालीं
बीती 8 जून से अभी तक बीएड की तीन राउंड काउंसिलिंग करायी जा चुकी है। लेकिन अभी भी बीएड कॉलेज में करीब 33 हजार सीटें स्टेट में खाली हैैं। इन सीटों के भरनो के लिए एक राउंड काउंसिलिंग और कराया जाएगी। अहम बात यह है कि कानपुर देहात के बीएड कॉलेज में फिफ्टी परसेंट सीटे खाली पड़ी हुई है। करीब तीन दिन पहले ही तीसरे राउंड की काउंसिलिंग कराने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रासेस पूरा किया गया है।

Posted By: Inextlive