Kanpur: शहर में हाई अलर्ट होने के बाद लूट की वारदातें थम नहीं रही हैं. मंगलवार को बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी समेत दो महिलाओं की चेन लूट ली. इसमें एक वारदात पॉश इलाके सिविल लाइन्स में हुई जबकि दूसरी किदवई नगर में. दोनों जगह पुलिस हमेशा की तरह बदमाशों के भागने के बाद मौके पर पहुंची.


शहर में हाई अलर्टशहर में बकरीद, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विजिट और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली है। जिसके चलते एसएसपी यशस्वी यादव ने हाई अलर्ट कर रखा है। उनके निर्देश पर सभी पुलिस कर्मियों की 20 अक्टूबर तक छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता करने के लिए बाहर से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है। इसके बाद भी लुटेरे वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी
मंगलवार को बेखौफ लुटेरों ने सिविल लाइन्स में लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव की पत्नी मोहिनी पर तमंचा तानकर चेन लूट ली। उस समय वह पति के साथ मार्निंग वॉक करके स्कूटर से घर लौट रही थीं। रास्ते में लुटेरों ने उनकी स्कूटर के सामने बाइक लगा दी। इसके बाद मोहिनी पर तमंचा तान दिया। सत्य प्रकाश ने 100 नम्बर पर सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले लुटेरे भाग गए।

Posted By: Inextlive