- खुद ट्विटर व फेसबुक पर दी जानकारी, जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में हुए होम आइसोलेट

-स्टाफ में चलने वाले तीन कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में, परिवार के कई सदस्य भी हो चुके हैं संक्रमित

KANPUR: प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। अपने फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी खुद उन्होंने शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि कोरोना के प्राइमरी सिमटम्स दिखने पर उन्होंने जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। बीते दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपनी कोरोना जांच कराएं। मंत्री सतीश महाना के अलावा उनके स्टाफ में शामिल गनर, ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिि1टव है।

लक्षण होने पर कराइर् थी जांच

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दो दिन पहले कोरोना वायरस के लक्षण होने पर खुद की और स्टाफ के 13 लोगों की कोरोना जांच कराई थी। इसके बाद फ्राईडे को वह कानपुर में अपने आवास पर आ गए। जहां देर रात उन्हें फोन पर सूचना दी गई। उनकी और स्टाफ के तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स से संपर्क किया और उनकी सलाह पर घर पर ही आइसोलेट हो गए। कैबिनेट मंत्री ने सूचना दी कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम योगीआदित्यनाथ ने फोन पर हाल चाल लिया। साथ ही उनकी देखरेख के लिए एक मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने भी फोन पर हालचाल जाना। पिछले महीने उनकी फैमिली के कई मेंबर कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन इलाज के बाद सभी रिकवर हो गए।

Posted By: Inextlive