ज्योति हत्या कांड में पीयूष व उसकी महिला मित्र मनीषा की कॉल डिटेल व सुपारी किलर के फोन की लोकेशन ने ही हत्या से पर्दा उठा दिया था. कॉल डिटेल से पुलिस ज्योति के पति पीयूष पान मसाला कारोबारी की बेटी मनीषा तक दूसरे दिन ही पहुंच गई थी. इसके साथ ही एक महिला कर्मचारी की भी जानकारी पुलिस को हुई. दोनों से पूछताछ में पुलिस को पीयूष के दूसरे मोबाइल नंबर 8090766853 की जानकारी हुई. पुलिस ने इसकी कॉल डिटेल निकाली तो हत्या की साजिश का राजफाश हो गया. मनीषा पांच मोबाइल नंबर प्रयोग करती थी. जिसमें एक नंबर 8090766837 का सिम पीयूष ने उसे दिया था. जो फर्जी आइडी से लिया गया था. इन्हीं दोनों नंबरों से वह बात करते थे. हत्या और उसकी साजिश की बात इन्हीं नंबरों से होने की बात पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कही है.

कानपुर (ब्यूरो) पुलिस ने चार्जशीट में 27 जुलाई 2014 को पीयूष, मनीषा मखीजा, अवधेश, रेनू, आशीष के बीच हुई बातचीत को सिलसिलेवार क्रम में जोड़ा। पीयूष का दूसरा मोबाइल वारदात के दिन सुबह 10:11 बजे से रात 22.56 बजे तक ऑन रहा था। पीयूष ने शाम को 7:49 बजे अवधेश से बात की थी। जिसके तुरंत बाद शाम 7.50 बजे मनीषा से 1236 सेकेंड बात की। पीयूष ने रात 9.05 बजे अवधेश से बात की और इसके बाद 9.09 पर फिर मनीषा से बात की। वारदात से ठीक पहले रात 9:55 बजे फिर अवधेश से 16 सेकेंड बात की। 9:56 बजे मनीषा से 776 सेकेंड बात की। अवधेश से रात 9:05 बजे बात करने के बाद पीयूष ज्योति को लेकर घर से निकला था। घटना से कुछ देर पहले रेनू के मोबाइल नंबर से आशीष को फोन किया गया था। दोनों की लोकेशन वीआइपी रोड पर मिली थी। पुलिस ने सभी की कॉल डिटेल निकाली जिसके बाद हत्या की साजिश की कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई।

पुलिस की चार्जशीट के अहम तथ्य
चार्जशीट के मुताबिक पीयूष वारदात के दिन ज्योति को वरांडा होटल ले गया था। जहां खाना खाते समय ज्योति से झगड़ा करने लगा। ज्योति को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सेलफोन पर बात करते हुए बाहर चला गया। 10 मिनट बाद वापस लौटा। वरांडा होटल के कर्मचारी संजय खान और मानिक चक्रवर्ती को गवाह बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दाखिल की गई। हत्याकांड से पहले मृतका ज्योति आखिरी बार पति पीयूष के साथ थी। जिसके सबूत के रूप में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दाखिल की है।

चार्जशीट में दाखिल हैैं ये अहम इविडेंस
- मनीषा का ब्लैक बैरी मोबाइल पीयूष के पास से बरामद
- हत्यारोपी रेनू, सोनू द्वारा खून से सने हाथ को पोछने वाला रुमाल
- हत्यारोपी पीयूष की वारदात के समय पहनी गई टी-शर्ट
- पोस्टमार्टम से मिले मृतका के खून से सने कपड़े, नाखून में फंसा बाल
- वारदात में यूज बाइक, सोनू और रेनू से बरामद खून से सने कपड़े और मोबाइल
- ज्योति की डायरी, कार की सीट के पास से मिला ब्लड सैम्पल
- ड्राइवर के पीछे की सीट पर मिले बैग से बरामद तीन चाकू
- खून से सनी लेडीज सैंडिल, एक एफपीटी कार्ड पर पांच ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट
- वाराण्डा रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज, मृतका ज्योति की ज्वेलरी

Posted By: Inextlive