शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए पिछले महीने नगर निगम ने 31 चौराहों में 52 जगहों पर स्मार्ट टेंपों स्टैंड बनाने का खाका तैयार किया था लेकिन यह धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है. टेंपो स्टैंड की फाइल इधर्र-उधर घूम रही है. अभी तक डेवलपमेंट के नाम पर एक कदम नहीं बढ़ पाया है. वहीं चौराहों पर टेम्पो और ऑटो वालों की अराजकता फिर से शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर नहीं हुआ.

कानपुर (ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश था कि यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए अवैध ऑटो-टेंपो स्टैंड को चिन्हित किया जाए। इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के अधिकारियों की टीमें बनाई गई। चौराहों पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है कि बीच रोड पर टेंपो, ई-रिक्शा अगर रुके तो उसे तत्काल हटवाया जाए, शुरूआती अभियान में अवैध स्टैंड तो हट गए, लेकिन अब एक बार फिर पहले जैसा माहौल होता जा रहा है। रावतपुर, मूलगंज, बड़ा चौरहा, नरौना चौराहा, फजलंगज, अफीमकोठी समेत अन्य जगहों पर अराजकता फैली है।

अभियान हवा हवाई निकला
मई में तत्कालीन डीएम नेेहा शर्मा ने आदेश दिया था कि जीटी रोड, वीआईपी रोड समेत नौबस्ता एनएच के रूट पर ई-रिक्शा बैन कर दिया जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे, लेकिन अबतक हालात जस के तस हैं। पुलिस प्रशासन की खास रणनीति न होने के चलते सब हवा हवाई साबित हो गया।

ये जगह की गई चिन्हित
नारामऊ में नगर निगम एंट्री प्वाइंट, आईआईटी गेट से गंगादेवी लॉज, जीटी रोड कुशवाहा प्रापर्टी डीलर के सामने, सिंहपुर मार्ग बाम्बे बैंड पार्टी, भोला गारमेंट के पास, कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग के पास, यूनिवर्सिटी के पास, दलहन बीज गोदाम रामा डेंटल कॉलेज, गुरूदेव पैलेस पॉलिटेनिक, साकेत गेस्ट हाउस, रावतपुर गुटैया गेट, पनकी कल्यानपुर रोड अर्मापुर रोड किनारे, कारसेट चौराहा पेट्रोल पंप, पीपीएन कॉलेज, बड़ा चौराहा सरसैया घाट, डफरिन हॉस्पिटल, किला चौराहा ओईएफ तिराहे से बाल भवन, घंटाघर चौराहा से रेलवे माल गोदाम, टाटमिल चौराहे से घंटाघर चौराहा, टाटमिल चौराहे से घंटाघर पुल समेत बारादेवी चौराहा जूही थाना आदि जगहों पर स्टैंड बनाया जाना है।

स्टैंड में ये होंगी सुविधाएं
- टैक्सी स्टैंड का बोर्ड
- टॉयलेट की व्यवस्था
- सवारियों के बैठने की व्यवस्था
- टीन शेड या छायादार वृक्ष
- स्टैंड के चारों ओर ग्रिल
- डिं्रकिंग वाटर
- रोड मार्किंग

स्मार्ट पार्किंग भी अधर में
दूसरी तरफ, शहर में पार्किंग व्यवस्था का भी बुरा हाल है। नवंबर 2021 को नगर निगम ने सिटी के विभिन्न इलाके में चल रहे 42 स्मार्ट पार्किंग का ठेका सुविधाओं से लैस न होने के चलते बंद करवा दिया गया। इसके बाद से पार्किंग की हालत जस की तस है, अब तक न पार्किंग का ठेका हुआ और न ही स्मार्ट सिटी इसे चलाने में कोई दिलचस्पी दिखा रहा है। अगर यह पार्किंग चालू हो जाए तो काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकता है। वहीं, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी का कहना है कि मामला कोर्ट में होने के कारण स्मार्ट पार्किंग का काम रुका हुआ है।

शहर के अलग-अलग चौराहों पर टेंपो स्टैंड बनाने के लिए जगह चिन्हित हो गई है.जल्द ही कार्य को शुरू कराया जाएगा। ताकि यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे।
एसके सिंह, चीफ इंजीनियर, नगर निगम

Posted By: Inextlive