अरमान के पेरेंट्स को शायद यह अंदाजा नहीं होगा कि मैथाडिस्ट स्कूल के बाहर बिकने वाला मक्कू और पैटीज उनके बेटे की सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है.


अरमान की तरह ज्यादातर पेरेंट्स को नहीं मालूम कि उनका बच्चा स्कूल कैंटीन और बाहर बिकने वाले कौन-कौन सी गड़बड़ चीजों को खाकर गंभीर बीमारियों को दावत दे रहा है।

इनसे जरा बचकर

मक्कू, गोली सोडा, चूरन, सुपाड़ी ये चंद नाम हैं उन प्रोडक्ट्स के जो स्कूल्स के बाहर धड़ल्ले से बिक रहे हैं। छुïट्टी होते ही इन आइटम्स के स्टॉल्स पर स्टूडेंट्स की भीड़ टूट पड़ती है। इनमें मौजूद इनग्रेडिएंट्स सेहत को खासा नुकसान पहुंचाते हैं। हैडर्ड, मैथाडिस्ट, शीलिंग हाउस, सेंट जेवियर्स, जुहारी देवी इंटर कॉलेज के बाहर बिकने वाले ये अनहाईजनिक आइटम्स स्टूडेंट्स को बीमारी बांट रहे हैं.

Health के लिए खतरनाक  

यूं तो स्टूडेंट्स की हेल्थ का जिम्मा स्कूल मैनेजमेंट का भी है। फिर भी कुछ स्कूल्स की कैंटीन में चाइनीज फूड बिक रहा है। जयपुरिया, सेंट जेवियर्स, जैन इंटरनेशनल स्कूल की कैंटीन में चाइनीज फूड बिकता है, जिन्हें बच्चे बड़े चाव से खाते हैं। हेल्थ एक्सपट्र्स के मुताबिक चाइनीज खाना बच्चों की हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचाता है। क्योंकि बच्चों का लिवर स्ट्रॉन्ग नहीं होता।

धुएं का छल्ला बनाकर

सुप्रीम कोर्ट के स्ट्रिक्ट ऑर्डर हैं कि स्कूल बिल्डिंग्स के 100 मीटर दायरे में टुबेको प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन है। थर्सडे को मैथाडिस्ट, सेंट जेवियर्स, हैडर्ड, वीरेन्द्र स्वरूप और शीलिंग हाउस के मेन गेट से चंद कदम की दूरी पर ही टुबेको प्रोडक्ट्स (सिगरेट, गुटखा, पान-मसाला) बिकता मिला। यह स्थिति तब की है जब जयपुरिया क्रॉसिंग तिराहे पर पुलिस पिकेट या अंकुश सिपाही खड़े रहते हैं। बावजूद इसके टुबेको प्रोडक्ट्स की बिक्री पर कोई रोकथाम नहीं है। नतीजतन, स्टूडेंट्स छुïट्टी के बाद सिगरेट से धुएं का छल्ला बनाते नजर आते हैं।

सेहत के दुश्मन

टुबेको, चाइनीज फूड और खतरनाक कैमिकल मिलाकर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। फिजीशियन डॉ। शैलेन्द्र तिवारी ने बताया गोली सोडा में मौजूद एसिड लिवर पर असर डालता है। वहीं नूडल्स, फ्राइड राइस आदि चाइनीज फूड में साइट्रिक एसिड होता है, जिससे हॉरमोनल डिसबैलेंस हो जाता है।

होगा action

फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के अभिहित अधिकारी डीआर मिश्रा ने बताया कि अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। जल्दी ही छापा मारकर स्कूल्स की कैंटीन और बाहर बिकने वाले फूड प्रोडक्ट्स के सैम्पल्स कलेक्ट किए जाएंगे। स्कूल्स-कॉलेजों के बाहर बिक रहे अनहाइजेनिक आइटम्स की रोकथाम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Inextlive