KANPUR: बादल आखिरकार थर्सडे को बरस पड़े. ये देख उमसभरी गर्मी से परेशान कानपुराइट्स के चेहरे खिल उठे. लोग अपने आपको बारिश में भींगने से रोक नहीं सके. उन्होंने रिमझिम बरसात का खूब लुत्फ उठाया. हालांकि पॉटहोल्स में बदली रोड्स गन्दगी और केस्को के खस्ताहाल पॉवर सप्लाई सिस्टम के कारण बारिश परेशानी का सबब भी बन गई. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 3 दिनों में भी बारिश होने की उम्मीद है. सीएसए मौसम विभाग के सीबी सिंह ने बताया कि 16.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.


 

परेशानी भी साबित हुईपॉटहोल्स में बदली सिटी की रोड्स व गन्दगी के कारण बारिश परेशानी का सबब भी बन गई। जीटी रोड, कालपी रोड, चुन्नीगंज चौराहा, बड़ा चौराहा, परेड-मूलगंज चौराहा, टाटमिल चौराहा, जूही पुल आदि रोड्स पर कीचड़ व जलजमाव के कारण लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक दर्जन केस्को सबस्टेशन बन्द हो गए। जो घंटों बाद चालू हो सके।तीन दिन होगी बारिश सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब का क्षेत्र डेवलप हुआ है। जिससे मानसून का अक्ष बन गया है। इसकी वजह से एक सितंबर तक मध्यम से भारी वर्षा होने के आसार हैैं.   ये केस्को सबस्टेशन बन्द हुएगोविन्द नगर, आनन्दपुरी, फजलगंज इंडस्ट्रियल, बीएसपार्क, बारादेवी, सर्वोदय नगर, हैरिसगंज, दहेली सुजानपुरअगस्त में हुई बरसातईयर- बरसात(एमएम में)2013- 151.5 2012- 125.7  2011- 259.8 2010- 271.3
2013 में अभी तक हुई बरसात- 950 एमएम

Posted By: Inextlive