सिटी में लीकेज की वजह से बने गड्ढे अब कानपुराइट्स के लिए आफत बन रहे हंै. सैटरडे को अफसरों की लापरवाही का खामियाजा बाइक सवार एक डिलीवरी ब्वॉय को भुगतना पड़ा. जलकल विभाग की तरफ से गुजैनी में लीकेज ठीक करने के लिए खोदे गए गड्ढे को बिना बैरीकेडिंग के छोड़ दिया गया. रात में बारिश से गड्ढे में पानी भर गया. इस दौरान वहां से गुजर रहा डिलीवरी ब्वॉय बाइक समेत गड््ढे में जा गिरा. शुक्र रहा युवक की जान बच गई लेकिन वह गंभीर रूप घायल हो गया. किसी तरह लोगों की मदद से युवक को गड्ढे से बाहर निकाला गया. वहीं अगली सुबह जेसीबी की मदद से गड्ढे में फंसी बाइक को बाहर निकाला गया.


कानपुर (ब्यूरो) चार दिन पहले गुजैनी में पेयजल लाइन लीकेज होने की वजह से जलकल विभाग वहां पर सड़क पर करीब 20 फुट गड्ढा खुदवाकर मरम्मत कार्य करा रहा है। फूड डिलीवरी ब्वॉय विजय कुमार मौर्या ने बताया कि बताया कि भगवान का शुक्र है जो जान बच गई। वह बीती रात अंबेडकर नगर से गुजैनी जा रहा था। गड्ढे में बारिश के चलते पानी भरने की वजह से अचानक से उसकी बाइक 20 फुट गहरे गड्ढे में चली गई और वह बड़ी मुश्किल से गड्ढे से बाहर आया।

पुलिस को सूचना
जलकल अफसरों के लापरवाह रवैये का शिकार हुए विजय ने हादसे के बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। विजय के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी मदद की। वहीं दूसरी तरफ, लीकेज के लिए गड्ढा खोदने के बावजूद मौके पर न तो किसी तरह की बैरीकेटिंग की और न ही कोई संकेतक लगाया गया है। यही वजह रही कि बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय गड्ढे में जा गिरा।

Posted By: Inextlive