राष्ट्रपति नामनाथ कोविंद 24 और 25 नवंबर को शहर में रहेंगे. उनके स्वागत में महकमा पूरी सिद्दत से लगा हुआ है. तैयारियों में जुटे अफसरों को अपने शहर की सेहत का ख्याल नहीं हैशहर में प्रदूषण चरम पर है ऐसे में एचबीटीयू कैंपस में कूड़े के ढेर जलाए जा रहे हैं हरे पेड़ काटे जा रहे हैं कंस्ट्रक्शन साइट पर जगह-जगह धूल के गुबार उठ रहे हैं. यह हाल तब है जब एनजीटी ने प्रदूषण को लेकर सख्ती की हुई है.


कानपुर (ब्यूरो) जोन-6 के अंतर्गत गुरदेव से चिडिय़ाघर तक जाने वाली रोड पर बुलडोजर चलाया गया। केसा कॉलोनी की बाउंड्री से सटाकर फुटपाथ पर बनाए गए 27 पक्के और 114 झुग्गियों को तोड़ दिया गया। जोन-6 के इंचार्ज विनय प्रताप सिंह की अगुवाई में कार्रवाई की गई। टीम में एजक्यूटिव इंजीनियर आरके सिंह, जूनियर इंजीनियर सिद्दीकी, कर अधीक्षक राम किशोर कमल समेत अन्य शामिल थे।

टीन शेड से छिपेगा अतिक्रमणजोन-6 के इंचार्ज विनय प्रताप सिंह ने बताया कि काफी समय से यहां पर अतिक्रमण था। जिसे अब हटा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि अन्य अतिक्रमण और झुग्गियों को छुपाने के लिए टीन शेड लगाकर छुपाई जाएंगी।

Posted By: Inextlive