kanpur: संडे को डीपीएस कल्याणपुर में ‘साइंस टेक्नोफेस्ट 3’ का आयोजन किया गया. इसके जरिए स्टूडेंट्स की बहुमुखी प्रतिभाओं को सभी के सामने रखने का प्रयास किया गया. टेक्नोफेस्ट में स्टूडेंट्स ने डिफरेंट फील्ड में साइंस के डेवलपमेंट और किस तरह से साइंस ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाने का काम किया के बारे में अलग-अलग स्टॉल्स पर प्रैक्टिकल बेसिस पर प्रस्तुत करके सभी को चकित कर दिया. प्रोग्राम में स्कूल के 6 हाउसेज ने अपने स्टॉल्स पर साइंस के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी. फेस्ट में डीएम समीर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. आई नेक्स्ट इस एक्टिविटी में मीडिया पार्टनर रहा.


प्लैनेटोरियम की सैरडैफोडिल हाऊस ने ऐस्ट्रोनोमी, सितारों की चाल और कॉस्मिक अजयोर के साथ पूरे तारामंडल की सैर करवाई। वहीं ट्यूलिप हाऊस ने प्रयोगात्मक तरीके से सिखाने का प्रयास किया कि किस तरह से सूर्य की अपरिमित शक्ति से मानव-जीवन को सरल बनाया जा सकता है। ऑर्किड हाऊस के स्टूडेंट्स ने वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या पानी के बचाव का समाधान खोजने की बात करते हुए वाटर हार्वेस्टिंग के मॉडल और डिस्कवरी के बारे में बताया। शॅमरॉक हाऊस ने अपने डिपसाइट एयरबेस पर हवाई जहाज, पैराशूट, लड़ाकू विमान और आधुनिक तकनीक के विमानों को अपने स्टॉल्स में दिखाया।जमकर मस्ती भी हुई
साइंस के आविष्कार और चमत्कार के साथ-साथ साइंस टेक्नोफेस्ट 3 में स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती और धमाल भी किया। स्टूडेंट्स ने अपनी जबरदस्त परफार्मेंस से स्टेज को हिला कर रख दिया। वहीं स्टॉल्स पर लगे डिफरेंट गेम्स में स्टूडेंट्स ने अपनी किस्मत को आजमाया। ऐंजल्स ऑफ नेचर और लेजर शो इस फंक्शन का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा।

Posted By: Inextlive