लोकतंत्र के महापर्व के तीसरे चरण में शहर में मतदान छिटपुट विवादों के साथ समय से शुरू हुआ. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था हर बूथ पर सख्त थी. सुरक्षा में लगे जवान सडक़ से लेकर मतदान बूथ तक मुस्तैद दिखे. इसके बाद भी अराजक तत्वों ने अव्यवस्था फैसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि पुलिस के सख्त रुख से उनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके.

कानपुर(ब्यूरो)। लोकतंत्र के महापर्व के तीसरे चरण में शहर में मतदान छिटपुट विवादों के साथ समय से शुरू हुआ। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था हर बूथ पर सख्त थी। सुरक्षा में लगे जवान सडक़ से लेकर मतदान बूथ तक मुस्तैद दिखे। इसके बाद भी अराजक तत्वों ने अव्यवस्था फैसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि पुलिस के सख्त रुख से उनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके। बर्रा, ग्वालटोली ओर रामलला मंदिर पर ज्यादा हंगा हुआ शेष बूथों पर छिटपुट नोकझोंक को छोड़ हर जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा।

वोटर से सब इंस्पेक्टर ने की अभद्रता
बर्रा के जरौली स्थित एक बूथ पर फोन लेकर जा रहे वोटर से गेट पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने अभद्रता कर दी। फोन ले जाने से रोकने पर जब वोटर ने नियम पूछा तो गालीगलौज करने लगा। मतदाता की सूचना पर पोङ्क्षलग एजेंट आए तो सब इंस्पेक्टर उनसे भी भिडऩे लगा। तब सूचना पर बीजेपी प्रत्याशी सतीश महाना खुद समर्थकों के साथ पहुंचे। सब इंस्पेक्टर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। समर्थकों ने हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। तब पुलिस अधिकारियों ने आकर उन्हें शांत कराया। एजेंटों ने बताया कि केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मी जानबूझकर लोगों को फोन अंदर ले जाने से रोक रहे थे। एक वोटर पहुंचे तो उनसे अभद्रता करने लगे। इस पर एजेंटों ने विरोध किया तो उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सतीश महाना भी वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश की। आरोप है कि इस पर दारोगा ने उनसे भी अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाकी फोर्स ने आकर दारोगा व सिपाहियों को वहां से हटाया और प्रत्याशी व उनके समर्थकों से माफी मांगी।

फोटो खिंचवाने पर हुआ विवाद
बर्रा में मतदान करने के बाद फोटो खींचने पर पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पीआरओ आदित्य त्रिवेदी को ही पकड़ लिया और थाने ले आई। इसके बाद भाजपाइयों ने विरोध किया तो पुलिस उन्हें छोडऩे वापस आई। महाराजपुर स्थित ज्योति इंटर कालेज केंद्र, बर्रा स्थित पूर्ण चंद्र विद्या निकेतन केंद्र, सरदार पटेल स्कूल और गुरुनानक स्कूल में सुरक्षाबलों ने एजेंटों को बाहर ही रोक दिया। यही नहीं आनंदपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केंद्र में एजेंटों को बाहर किए जाने पर उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र के सामने भी सुरक्षा बलों ने कुर्सियां नहीं रखने दीं। सूचना पर भाजपा के पूर्व पार्षद गौरव जैन भी कार्यकर्ताओं समेत पहुंचे और विरोध जताया तो पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गई। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से सुरक्षा बलों की शिकायत की।

बिना पर्ची के मतदान से रोकने पर हंगामा
इसी तरह घाटमपुर विधानसभा के ग्राम कोहरा में बीएलओ ने बिना पर्ची के मतदान करने से ही रोक दिया। इस पर भी मतदाताओं ने आक्रोश जताया। बाद में अधिकारियों ने अन्य पहचान पत्रों के जरिए वोट डलवाने की बात कही। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए

Posted By: Inextlive