-लेनिन पार्क चौराहा के पास वाटर लाइन डैमेज होने और रोड धंसने का मामला

KANPUR: सिटी में बगैर रोड कटिंग की परमीशन के टेलीकाम केबिल डाली जा रही है। इसी वजह से पिछले महीने पीरोड के पास जलकल की वॉटर लाइन डैमेज हो गई और लेनिन पार्क चौराहा धंस गया था। नगर निगम ने कम्पनी के हेड प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि ख्म् मार्च को टेलीकाम केबिल डालने के लिए लेनिन पार्क चौराहा के पास खुदाई की गई थी। ड्रिलिंग कर केबिल डालने से जलकल की क्0 इंच की वाटर लाइन डैमेज हो गई। पानी बहने के कारण लेनिन पार्क चौराहा रोड पूरी तरह धंस गई थी। जिसके कारण ट्रैफिक बन्द करना पड़ा। इसके साथ ही दो दिनों तक गांधी नगर, हीरागंज, प्रेम नगर, संगीत टाकीज जीटी रोड, भन्नानापुरवा के आसपास रहने वाले लोगों को जबरदस्त ड्रिकिंग वॉटर क्राइसिस का भी सामना करना पड़ा था। नगर निगम के जोनल इंजीनियर यशवीर सिंह ने इस मामले में सीसामऊ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive