kanpur@inext.co.in kanpur : महाराष्ट्र के जलगांव निवासी रिटायर्ड फौजी अनिल संतोष पाटिल को एफसीआई भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने 42 लाख रुपये हड़प लिए. पीडि़त के मुताबिक आरोपी पनकी का रहने वाला है. इसलि

- रिटायर फौजी को बनाया शिकार, पीडि़त ने एसपी वेस्ट से की शिकायत

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : महाराष्ट्र के जलगांव निवासी रिटायर्ड फौजी अनिल संतोष पाटिल को एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने 42 लाख रुपये हड़प लिए। पीडि़त के मुताबिक आरोपी पनकी का रहने वाला है। इसलिए पीडि़त फौजी ने एसपी पश्चिम दफ्तर में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीडि़त अनिल ने बताया कि वह जलगांव घुमावल के रहने वाले हैं। पुणे निवासी एक फौजी दोस्त के जरिए उनकी मुलाकात कानपुर के पनकी निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि उस युवक ने एफसीआई में नौकरी लगवाने का दावा किया। कुछ नेताओं के साथ फोटो दिखाकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उसने कई बार में 42 लाख रुपये अपने खाते में जमा कराए। आरोप है कि कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी के बाबत पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब अनिल ने अपना पैसा वापस मांगा, लेकिन आरोपी ने रकम लौटाने से भी इन्कार कर दिया। आरोपी चुपचाप कानपुर आ गया। एसपी डॉ। अनिल कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive