यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां तेजी से चल रही है. जिले में 131 परीक्षा केंद्रों को अंतिम मंजूरी दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है. इधर शुक्रवार को बोर्ड की ओर से इंटर के प्रैक्टिकल के लिए तारीख घोषित की गई है. 29 जनवरी से पांच फरवरी तक परीक्षाएं कराई जाएंगी.


कानपुर (ब्यूरो) प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड कार्यालय से होगी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल देंगे। स्कूल प्रबंधन को पूरी रिकार्डिंग सुरक्षित रखनी होगी। वहीं, हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा यानी आंतरिक मूल्यांकन के अंक व नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा का ग्रेड और इंटरमीडिएट की नैतिक योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक आनलाइन अपलोड करनी होगी।

Posted By: Inextlive