वेडनेसडे को गंगा चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गई.


गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान से महज चंद कदम दूर है। एडमिनिस्ट्रेशन ने फ्लड रिलीफ सेंटर बनाए हैं।

दो कदम दूर खतरा

गंगा बैराज का जलस्तर 111.90 मीटर तक पहुंच चुका है। नदी अब खतरे के निशान (114 मीटर) से बस 2.10 मीटर दूर है। चेतावनी बिंदु पर पहुंचने पर गंगा बैराज के पास रह रहे 5500 व बिठूर के करीब 7,000 लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर एडमिनिस्ट्रेशन को एक-एक घंटे की रिपोर्ट दी जा रही है। एडीएम फाइनेंस आरके राम ने तहसीलों, लेखपालों और अमीनों के साथ मीटिंग कर फ्लड रिलीफ सेंटर भी बना दिए हैं। अफसरों का कहना है कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है। बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए 80 नाव, 15 लाइफ जैकेट और रिलीफ कैम्प के लिए दस स्थानों का सेलेक्शन किया गया है। सप्लाई ऑफिस से राशन का इंतजाम भी करवा लिया गया है। ईश्वरीगंज, राजेश्वर मंदिर, प्राइमरी स्कूल परमट, मुन्नीपुरवा, दोमनपुर, भौती प्रतापपुर, ककरी, पतौली, साल्हेपुर, चंबलपुर में  रिलीफ सेंटर बनाया गया है.

Posted By: Inextlive