नई सड़क पर हुए उपद्रव के बाद से पुलिस जुमे की नमाज में सतर्कता बरत रही है. इधर उपद्रव में फंङ्क्षडग करने वाले बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुरक्षा के प्लान में बदलाव करते हुए चौकसी बढ़ाई है. पुलिस ने गुरुवार शाम को ड्रोन की मदद से सड़कों और घरों की छतों पर जमा ईंट-पत्थरों की फोटो कराने के साथ गूगल मैङ्क्षपग कराई है. वहीं जुमे की नमाज की ड्यूटी के लिए सुबह आठ बजे ड्यूटी प्वाइंटों और महिला क्यूआरटी को सद्भावना चौकी में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर (ब्यूरो) एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान और एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा की अगुवाई में दोपहर से ही ड्रोन कैमरों की मदद से नई सड़क और आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों में जमा ईंट-पत्थर की गूगल मैङ्क्षपग कराई गई है। कमिश्नरेट में कुल 50 क्यूआरटी विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात रहेंगी। पुलिस के साथ आरएएफ भी पूर्व की तरह अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचेंगी। 25 महिलाओं की एक क्यूआरटी अतिरिक्त रहेगी। आम जनता के साथ सभी धर्म गुरुओं से वार्ता की गई है। वहीं मोहल्ला मीङ्क्षटग, शांति समिति की बैठक भी हुई हैं।

सुरक्षा में किए गए बदलाव
- 10 ड्रोन कैमरों से सभी क्षेत्रों में नजर रखी जाएगी।
- 25 गाडिय़ों में लाउडस्पीकर के जरिए शांति की अपील
- सिविल डिफेंस के साथ पुलिस युवा मित्र भी गश्त करेंगे।
- संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स के साथ बैरीकेङ्क्षडग भी लगाई जाएगी।
- सभी बीटों पर पिकेट के साथ सिविल डिफेंस के सदस्य लगाए जाएंगे।
- अतिसंवेदनशील स्थानों पर एलआइयू भी मौजूद रहेंगे।

जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सतर्कता बढ़ाई गई है। फोर्स सुबह आठ बजे से ड्यूटी स्थल पर पहुंचेगा।
- आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त

पुलिस आयुक्त ने अद्र्ध सैनिक बल के साथ किया पैदल गश्त
पुलिस आयुक्त विजय ङ्क्षसह मीना गुरुवार की शाम 6:30 बजे सछ्वावना चौकी पहुंचे। यहां से यतीमखाना, आलम मार्केट, हसरत मोहानी चौकी, रूपम चौराहा, बजरिया, ईदगाह, कर्नलगंज, ग्वालटोली, सीसामऊ चमनगंज, पेंचबाग, हलीम कालेज चौराहा आदि स्थानों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। वहीं कमिश्नरेट के अन्य जोन में भी संवेदनशील क्षेत्रों में एसीपी ने फोर्स संग पैदल गश्त की। वहीं आउटर में एसपी आउटर तेज स्वरूप ङ्क्षसह ने बिल्हौर और महाराजपुर में पैदल गश्त किया।

Posted By: Inextlive