ग्रीन पार्क में उज्बेकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर यूपी की रणजी टीम के साथ मैच खेलकर अपनी स्पोट्र्स स्किल को निखारेंगे. ग्रीनपार्क में कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें उज्बेकिस्तान के गल्र्स और ब्वायज प्लेयर क्रिकेट का ककहरा सीखेंगे. ग्रीनपार्क स्टेडियम उज्बेकिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान भी बन सकता है. ये बातें वेडनसडे को ग्रीनपार्क स्टेडियम और विजिटर गैलरी का दौरा करने पहुंचे उज्बेकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मो. अजीज ने कहीं. इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोट्र्स मुद्रिका पाठक एडीएम सिटी अतुल कुमार पिच क्यूरेटर शिव कुमार स्टेनली ब्राउन और चंदन अग्रवाल आदि मौजूद रहे. बताते चलें कि वह ट्यूसडे को राजीव शुक्ला से भी मिले थे जिस दौरान उज्बेकिस्तान के प्लेयर्स को इंडिया में ट्रेनिंग को लेकर बातचीत हुई.


कानपुर (ब्यूरो) मो। अजीज ने विजिटर गैलरी में रखी क्रिकेट स्मृतियों को देखकर खुशी जाहिर की और विश्व क्रिकेट के लिए इन स्मृतियों को अहम बताया। गैलरी में 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखा। उन्होंने ग्रीनपार्क और विजिटर गैलरी की सराहना की। ग्रीनपार्क के बाद जीडी गोयनका स्कूल पहुंचे बोर्ड अध्यक्ष ने स्कूल स्तर पर क्रिकेट को दिशा दिए जाने की योजना पर खुशी जाहिर की।ताशकंद में ग्रीनपार्क जैसी पिचग्रीनपार्क के दौरे के दौरान टर्फ विकेट और थ्री लेयर पिच के माडल को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की और ताशकंद में बन रहे स्टेडियम में ग्रीनपार्क जैसी पिच बनाने की बात कही। बोर्ड मेंबर्स के साथ वह स्टेडियम की मेन पिच पर पहुंचे और पिच क्यूरेटर शिवकुमार से पिच की जानकारी हासिल की।

Posted By: Inextlive