हरभजन सिंह ने उनके एक्शन को संदिग्ध बताने वाले पूर्व अंपायर डैरल हेयर को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि वो पब्लिसिटी के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

डैरल हेयर ने इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के एक्शन पर भी सवाल उठाए थे। हेयर का कहना है कि भज्जी और शोएब के एक्शन हमेशा से संदेह के घेरे में रहे हैं।

हरभजन ने कहा कि हेयर ने पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा कहा होगा क्योंकि हेयर के पास दो साल से कोई काम नहीं है। हेयर ने अपनी पुस्तक में हरभजन के एक्शन पर सवाल उठाए हैं।

हरभजन का कहना था, ‘‘ मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि हेयर क्या लिख रहे हैं। मुझे कुछ लेना देना नहीं उससे। ये सब अपनी किताब बेचने के लिए ऐसा लिखते रहते हैं.’’ यह पहली बार नहीं है जब हेयर ने एशियाई खिलाड़ियों की आलोचना की हो।

इससे पहले 1995 में हेयर ने श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैय्या मुरलीधरन की एक गेंद को नो बॉल करार दिया था कहा था कि वो चकिंग कर रहे हैं। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ था। कुछ समय के बाद आईसीसी ने एक फैसला सुनाया जिसके तहत हेयर को श्रीलंका से जुड़े सभी मैचों से अलग कर दिया गया था।

इसके बाद हेयर ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच में उन्होंने गेंद पर कुछ निशानों के आधार पर पाकिस्तान के पाँच रन काटने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद पाकिस्तान की टीम इंज़माम उल हक के नेतृत्व में मैदान छोड़ कर चली गई और मैच नहीं हुआ। इंग्लैंड को इस मैच में विजेता घोषित किया गया था।

बाद में मामले की जांच हुई और इंज़माम को बॉल टेंपरिंग का दोषी नहीं पाया गया लेकिन खेल को विवाद में डालने के आरोप में उन पर ज़ुर्माना लगाया गया था। इसके बाद हेयर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Posted By: Inextlive