हरभजन सिंह भले ही भारतीय टीम से बाहर हों लेकिन एक्स कैप्टन सौरव गांगुली को लगता है कि यह आफ स्पिनर फ्यूचर में नेशनल टीम की कैप्टेनसी डिजर्व करता है.


पुणे वारियर्स के कप्तान गांगुली ने हरभजन की कैप्टेंसी में खेल रही मुंबई इंडियन्स के अगेंस्ट वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच से से पहले कल यहां कहा, ‘‘हरभजन ने चैंपियन्स लीग और आईपीएल के इनॉगरल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के अगेंस्ट बेहतरीन कप्तानी की। उसके एक्सप्रेशन लाजवाब होते हैं। उसमें इंडियन टीम की कैप्टेंसी करने की एबिलिटी है.’’हरभजन आस्ट्रेलियाई टुअर में टेस्ट और वनडे फिर एशिया कप के लिए इंडियन  टीम में शामिल नहीं थे। सलेक्ट्र्स ने उनकी जगह आर अश्विन को इंर्पोटेंस दी थी।गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के मुंबई इंडियन्स की कप्तानी छोडऩे के डिसीजन को पर्सनल च्वाइस करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले भी देखते रहे हैं कि तेंदुलकर  कैप्टेंसी करने का इच्छुक नहीं रहा। यह उनका पर्सनल डिसीजन है। इसके अलावा भज्जी की कैप्टेनसी में मुंबई इंडियन्स ने चैंपियन्स लीग जीती थी.’’

Posted By: Inextlive