फस्र्ट टाइम वोटर्स पर सभी पॉलिटिकल पार्टीज ने अपनी नजरें जमा रखी हैं. क्यों कि यूथ अपने वोटिंग राइट को लेकर काफी अवेयर और एक्साइटेड भी हैं. अगर आप भी फस्र्ट टाइम वोटर हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वोट किस तरह पड़ेगा.

कानपुर (ब्यूरो)। फस्र्ट टाइम वोटर्स पर सभी पॉलिटिकल पार्टीज ने अपनी नजरें जमा रखी हैं। क्यों कि यूथ अपने वोटिंग राइट को लेकर काफी अवेयर और एक्साइटेड भी हैं। अगर आप भी फस्र्ट टाइम वोटर हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वोट किस तरह पड़ेगा। ईवीएम पर पांच स्टेप में वोट डालने का प्रोसेस पूरा होता है। आपको वोट डालने के लिए ईवीएम तक पहुंचने में कई प्रोसेस से गुजरना होगा।

ये पांच स्टेप करने होंग फॉलो
आपको अपने पोलिंग सेंटर पर जाकर बूथ में वोट डालने के लिए लाइन में लगना होगा। इसके बाद फस्ट पोलिंग ऑफिसर वोटर लिस्ट में आपका नाम देखेंगे। इसके बाद आपके पहचान पत्र की जांच करेंगे। सेकेंड पोलिंग ऑफिसर आपकी अंगुली के नाखून पर अमिट स्याही से निशान लगाएंगे और आपके साइन कराएंगे। थर्स पोलिंग ऑफिसर आपसे वोटिंग पर्ची लेंगे और आपके नाखून पर निशान की जांच करेंगे। इसके बाद आपको वोट डालने के लिए ईवीएम पर भेजा जाएगा।

नीला बटन दबाएं
जैसे ही आप ईवीएम के पास पहुंचेंगे वैसे ही थर्सडे पोलिंग आफिसर बैलेट यूनिट (बीयू) को चालू करेंगे। ईवीएम पर बैलेट यूनिट की रेडी (हरी) बत्ती जलने लगेगी। बैलेट यूनिट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम, प्रतीक चिह्न के सामने नीला बटन दबाएं। इसके बाद चुने गए उम्मीदवार व प्रतीक चिह्न के सामने की लाल बत्ती जल उठेगी। वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल) मशीन से चुने गए उम्मीदवार के क्रम संख्या, नाम व प्रतीक चिह्न वाली वोटर लिस्ट मुद्रित व प्रदर्शित होगी।

और हो गया मतदान
कंट्रोल यूनिट से आई बीप की ध्वनि से इस बात की पुष्टि होती है कि आपका वोट सफलतापूर्वक पड़ गया है। यदि आपको वीवीपैट में वोटिंग पर्ची न दिखे या बीप की तेज आवाज न सुनाई दे तो पीठासीन अधिकारी से संपर्क करें। शीशे में से पर्ची सात सेकेंड के लिए दिखाई देगी। मुद्रित पर्ची वीवीपैट में सुरक्षित रख ली जाएगी।
नाम पूरक सूची में जुड़ेंगे
अब लोकसभा चुनाव तक नए वोटर्स बनने का मौका खत्म हो गया है। आवेदन करने वाले लोगों के नाम पूरक मतदाता सूची में दर्ज कर लिए जाएंगे। इन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। पूरक सूची जल्द तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद कुल मतदाताओं की संख्या तय होगी।

Posted By: Inextlive